दिल्ली: NSD में वैकेंसी, 177500 तक वेतन, जानें भर्ती से जुड़ी जानकारी

एनएसडी ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवदेन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार 6 नवंबर, 2020 तक या उससे पहले इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
NSD Delhi Recruitment 2020 NSD Delhi Recruitment 2020

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

NSD Delhi Recruitment 2020: एनएसडी ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवदेन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार 6 नवंबर, 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि चयनित उम्मीदवारों को लगभग 1.77 लाख रुपये तक अधिकतम सैलरी मिलेगी. जो उमीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट nsd.gov.in पर जाकर और जानकारी ले सकते हैं.

Advertisement

पदों की जानकारी
एनएसडी ने 26 पदों के लिए आवदेन आमंत्रित किए हैं, जो इस प्रकार हैं...

  • लाइब्रेरियन (Librarian): 1
  • असिस्टेंट डायरेक्टर (Assistant Director): 1
  • पीएस टू डायरेक्टर (PS to Director): 1
  • साउंड टेक्निशियन (Sound Technician): 1
  • अपर डिवीजन क्लर्क (Upper Division Clerk): 2
  • रिसेप्शन इंचार्ज (Reception In charge): 1
  • असिस्टेंट फोटोग्राफर (Assistant Photographer): 1
  • पर्कश्निस्ट ग्रेड 3 (Percussionist Gr. III): 1
  • कारपेंटर ग्रेड 2 (Carpenter Gr. II): 1
  • इलेक्ट्रिशियन (Electrician (Grade I)): 1
  • मास्टर टेलर (Master Tailor): 1
  • लोअर डिवीजन क्लर्क (Lower Division Clerk): 1
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ (Multi Tasking Staff): 13 पद

उम्मीदवारों की योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की योग्यता अगल-अलग निर्धारित की गई है. सभी के लिए न्यूनतम योग्यता ग्रेजुएशन तय की गई है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

उम्र सीमा
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए. पदों के हिसाब से उम्र सीमा देखने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें.

महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख: 6 नवंबर, 2020    

वेतन की जानकारी

  • लाइब्रेरियन के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 56100 – 177500 
  • असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को  56100 – 177500
  • पीएस टू डायरेक्टर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को  44900 – 142400
  • साउंड टेक्निशियन के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 44900 – 142400 
  • अपर डिवीजन क्लर्क के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को  25500 – 81100
  • रिसेप्शन इंचार्ज के पद पर चयनित उम्मीदवारों को  25500 – 81100
  • असिस्टेंट फोटोग्राफर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को  25500 – 81100 
  • पर्कश्निस्ट ग्रेड 3 के पद पर चयनित उम्मीदवारों को   25500 – 81100
  • कारपेंटर ग्रेड 2 के पद पर चयनित उम्मीदवारों को   25500 – 81100
  • इलेक्ट्रिशियन के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25500 – 81100 
  • मास्टर टेलर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को  25500 – 81100
  • लोअर डिवीजन क्लर्क के पद पर चयनित उम्मीदवारों को  19900 – 63200
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 18000 – 56900 रुपये वेतन मिलेगा.

भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए यहां क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन देखा जा सकता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement