Vikas Kumar: कौन हैं दिल्‍ली मेट्रो के नये डायरेक्‍टर विकास कुमार, 2 IITs से की है पढ़ाई

DMRC New Director: DMRC ने आधिकारिक बयान में कहा है कि विकास कुमार को निदेशक (संचालन) और एके गर्ग की नियुक्ति के साथ अपने संचालन और रखरखाव (O&M) विंग को मजबूत किया गया है.

Advertisement
DMRC VIkas Kumar DMRC VIkas Kumar

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 17 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST
  • IIT रुड़की से हैं ग्रेजुएट
  • IIT दिल्‍ली से हैं पोस्‍ट ग्रेजुएट

DMRC New Director: दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के नये डायरेक्‍टर के तौर पर विकास कुमार की नियुक्ति की गई है. 390 किमी तक फैले देश के सबसे बड़े ऑपरेशनल मेट्रो नेटवर्क, DMRC ने आधिकारिक बयान में कहा है कि विकास कुमार को निदेशक (संचालन) और एके गर्ग की नियुक्ति के साथ अपने संचालन और रखरखाव (O&M) विंग को मजबूत किया गया है.

Advertisement

डीएमआरसी ने एक बयान में घोषणा की है कि विकास कुमार 1988 बैच के भारतीय रेलवे यातायात सेवा अधिकारी हैं और पहले संचालन के कार्यकारी निदेशक के रूप में काम कर रहे थे. संचालन के वर्तमान निदेशक एके गर्ग को निदेशक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) के रूप में नियुक्त किया गया है.

भारतीय रेल यातायात सेवा के 1988 बैच के अधिकारी विकास कुमार पहले DMRC में कार्यकारी निदेशक/संचालन के रूप में कार्यरत थे. वह IIT, रुड़की (1987) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं और उन्होंने 1989 में IIT, दिल्ली से MTech किया. उनके पास 31 से अधिक वर्षों का महत्वपूर्ण कार्य अनुभव है, जिसमें भारतीय रेलवे के साथ 14 वर्ष और दिल्ली के साथ 17 वर्षों का अनुभव शामिल है. 

विकास कुमार ने अपने करियर के दौरान भारतीय रेलवे और डीएमआरसी से कई पुरस्कार भी प्राप्त किए हैं. निदेशक (ऑपरेशंस) अब मुख्य रूप से संचालन, किराया और गैर-किराया राजस्व, लास्‍ट माइल कनेक्टिविटी, पार्किंग, सुरक्षा, दिल्ली मेट्रो रेल अकादमी आदि से संबंधित मामलों को देखरेख करेगा. वहीं, निदेशक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) सिविल, इलेक्ट्रिकल, सिग्नलिंग और टेलीकम्युनिकेशन, रोलिंग स्टॉक, अपग्रेडेशन या रिन्यूअल इश्यू, सोलर पावर आदि सहित इंफ्रास्ट्रक्चर की देखभाल करेगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement