दिल्ली उच्च न्यायालय ने ओपन बुक एग्जाम मामले में दिल्ली विश्वविद्यालय को 5 दिनों के भीतर हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि डीयू बताए कि किन पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित किए गए हैं और किनके नहीं. साथ ही कहा कि मामला अदालत की निगरानी के बिना हाथ से निकल रहा है. जुलाई में आयोजित किए गए ओपन बुक एग्जाम के रिजल्ट आज तक घोषित नहीं किए गए हैं.
बता दें कि सितंबर के अंत में दिल्ली विश्वविद्यालय ने दिल्ली हाई कोर्ट में कहा था कि वो अपने फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स का रिजल्ट अक्टूबर के आखिरी सप्ताह तक ही घोषित कर पाएगा. सितंबर में ही हुई सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कहा था कि वह अक्टूबर के पहले हफ्ते तक फाइनल ईयर के स्टूडेंट का रिजल्ट घोषित कर दें.
कोर्ट का कहना था कि रिजल्ट जारी होने से छात्रों को बाहर के विश्वविद्यालयों में दाखिला लेने में दिक्कत न हो जो मार्कशीट न होने के कारण एडमिशन की प्रक्रिया में पहले ही लेट हो चुके हैं. लेकिन हाई कोर्ट में दिल्ली यूनिवर्सिटी ने साफ किया था कि उसके पास सीमित संसाधन है, ऐसी स्थिति में फाइनल ईयर स्टूडेंट का रिजल्ट वह अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से पहले नहीं दे पाएगी.
बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी की हाल ही में हुई ऑनलाइन परीक्षाओं के नतीजे पर हाई कोर्ट ने निर्देश दिया था कि डीयू अपने सभी कॉलेजों को निर्देश दे कि सभी उत्तर पत्रिका का मूल्यांकन जल्द से जल्द किया जाए. फाइनल ईयर के छात्रों का रिजल्ट अक्टूबर के पहले हफ्ते तक जारी करने की कोशिश करें, ताकि छात्रों को आगे एडमिशन लेने में देरी का सामना ना करना पड़े.
हाई कोर्ट ने यूजीसी से पहले ही कहा था कि वह एक एडवाइजरी जारी करे और बताए कि इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से एग्जाम देरी से हुए. लिहाजा प्रोविजनल रिजल्ट, नए साल और नए क्लास में दाखिलों में देरी होगी. साथ ही ये भी बताए कि कट ऑफ लिस्ट में भी देरी होगी. इस वजह से छात्र प्रोविजनल रिजल्ट और दूसरी चीजों के लिए जोर न दें.
फिलहाल कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली यूनिवर्सिटी से कहा है कि हर हाल में पांच दिन के भीतर हलफनामा दें कि अभी भी किन-किन कोर्सेज के रिजल्ट पेंडिंग हैं. बता दें कि छात्र नवंबर के मध्य तक रिजल्ट न आने से काफी परेशान हैं.
यह भी पढ़ें:
यूपीः मिड-डे-मील के लिए प्रिंसिपल गाजर उगाएं, टीचर पत्तागोभी, BSA के आदेश
यूपी में 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू, 31 तक हो जाएगा स्कूल आवंटन
पूनम शर्मा