Delhi Education Board: अरविंद केजरीवाल सरकार ने मंगलवार 16 मार्च को दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (DBSE) की स्थापना की घोषणा की है. दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए घोषणा की, "अब दिल्ली का अपना शिक्षा बोर्ड है. दिल्ली शिक्षा बोर्ड ने आज पंजीकरण करवा लिया है." शिक्षा निदेशालय ने छात्रों, शिक्षकों और अन्य हितधारकों को यह कहते हुए बधाई दी है कि इससे छात्रों के असेस्मेंट सिस्टम में जरूरी सुधार भी आएगा.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहले कहा था कि 2021-22 एकेडमिक सेशन में, 20 से 25 स्कूल नए बोर्ड के तहत होंगे. 6 मार्च को, मुख्यमंत्री ने सूचित किया था कि दिल्ली मंत्रिमंडल ने अपने स्कूल शिक्षा बोर्ड - दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के गठन की स्वीकृति दे दी है.
बोर्ड की एक गर्वनिंग बॉडी होगी जिसकी अध्यक्षता शिक्षा मंत्री करेंगे. इसमें दिन भर के कार्यों के लिए एक कार्यकारी निकाय भी होगा और इसकी अध्यक्षता एक CEO करेंगे. दोनों निकायों में एक्सपर्ट होंगे जिसमें प्रोफेश्नल इंडस्ट्रीज़, एजुकेशन सेक्टर, सरकारी और निजी स्कूलों के प्रिंसिपल शामिल होंगे.
वर्तमान में, दिल्ली में लगभग 1,000 सरकारी स्कूल और 1,700 निजी स्कूल हैं, जिनमें से लगभग सभी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से संबद्ध हैं. पिछले साल जुलाई में, दिल्ली सरकार ने राज्य शिक्षा बोर्ड और पाठ्यक्रम सुधारों के गठन के लिए एक योजना और रूपरेखा तैयार करने के लिए दो समितियों का गठन किया था. इसी एकेडमिक सेशन से छात्र दिल्ली शिक्षा बोर्ड की पढ़ाई कर सकेंगे.
aajtak.in