Corona in Schools: आंध्र प्रदेश के प्राइवेट स्‍कूल में मिले 15 कोरोना संक्रमित, 9 बच्चे भी चपेट में

Covid Cases in Schools: संक्रमण की पुष्टि के बाद 190 लोगों की प्राइमरी और सेकेंडरी कॉन्‍टैक्‍ट ट्रेसिंग भी की जा रही है. जिला प्रशासन ने संभावित क्लस्टर में एक मेगा टेस्टिंग कैंप शुरू किया है. स्कूल को सैनिटाइज़ कर दिया गया और सख्त कोविड प्रोटोकॉल लागू कर दिया गया है. 

Advertisement
Representational Image: Representational Image:

आशीष पांडेय

  • श्रीकाकुलम,
  • 12 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST
  • जिले में बढ़ाई गई कोरोना के खिलाफ सख्‍ती
  • 9 बच्‍चों समेत कुल 15 लोग हुए संक्रमित

Corona in Schools: देशभर में लंबे समय तक बंद स्‍कूल अब खुलने शुरू हो गए हैं. लेकिन स्‍कूल खुलने के साथ ही स्‍कूली बच्‍चों में कोरोना के मामले भी सामने आने लगे हैं. आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में 9 छात्रों सहित कम से कम 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. यहां एक प्राइवेट स्‍कूल में किए गए टेस्‍ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है. 9 स्‍टूडेंट्स के साथ 6 स्टाफ सदस्‍य भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. इसके अलावा कर्नाटक के दवांगिरी में नवोदय स्‍कूल में 4 बच्‍चे कोरोना से संक्रमित मिले हैं. स्‍कूल के बाकी सभी स्‍टूडेंट्स और स्‍टाफ को स्‍वैब टेस्टिंग के लिए भेजा गया है.

Advertisement

श्रीकाकुलम के स्‍कूल में संक्रमण की पुष्टि के बाद 190 लोगों की प्राइमरी और सेकेंडरी कॉन्‍टैक्‍ट ट्रेसिंग भी की जा रही है. जिला प्रशासन ने संभावित क्लस्टर में एक मेगा टेस्टिंग कैंप शुरू किया है. स्कूल को सैनिटाइज़ कर दिया गया है. साथ ही सख्त कोविड प्रोटोकॉल लागू कर दिया गया है. 

जिला चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी (DMHO) बी जगन्नाधराव ने कहा, "जिन लोगों का टेस्‍ट पॉ है उनमें छात्र, शिक्षक और शिक्षकों के परिवार के चार सदस्य शामिल हैं." इस बीच श्रीकाकुलम कलेक्टर श्रीकेश लठाकर ने सभी से जिले में कोविड के प्रसार को रोकने में सहयोग करने की अपील की है. 

कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वालों पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और अगर दुकानों ने नियमों का उल्लंघन किया तो इन्‍हें 2 दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा. जिले में कोरोना वैक्‍सीन की पहली डोज़ 87 प्रतिशत और दूसरी डोज़ 65 प्रतिशत लोगों को लग चुकी है.

Advertisement

(बेंगलोर से नोलन पिंटो के इनपुट के साथ)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement