Corona in School: तमिलनाडु के एक ही स्‍कूल में 25 स्टूडेंट्स हुए संक्रमित, 2 अस्‍पताल में भर्ती

Corona Virus in India: स्टूडेंट के पॉजिटिव पाए जाने के बाद 300 सैंपल लिए गए हैं. ये सैंपल स्कूल स्टाफ और परिवार के लोंगे के लिए गये हैं. इन सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भी भेजा गया है.

Advertisement
coronavirus news coronavirus news

अक्षया नाथ

  • चेन्‍नई,
  • 02 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST
  • 25 स्टूडेंट पाए गये पॉजिटिव
  • 2 छात्र अस्पताल में एडमिट

Corona Virus India: देशभर में राज्य अपने यहां के प्राइवेट और सरकारी स्कूल खोल रहे हैं. स्कूल खोलने के साथ ही राज्य सरकार कोरोना को लेकर गाइडलाइन भी जारी करती है. लेकिन कई तरह की गाइडलाइन और बचाव के बाद भी स्कूलों में कोरोना रुक नहीं रहा है. तमिलनाडु के तिरूपुर में धारापुरम के एक प्राइवेट स्कूल में 25 स्टूडेट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Advertisement

स्टूडेंट के पॉजिटिव पाए जाने के बाद 300 सैंपल लिए गए हैं. ये सैंपल स्कूल स्टाफ और परिवार के लोगों के लिए गए हैं. इन सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भी भेजा गया है. पॉजिटिव पाए गए 2 स्टूडेंट हास्पिटल में एडमिट हैं बाकी के स्टूडेंट होम आइसोलेट कर दिया गया है. 

वहीं, इससे पहले तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाटनटेरू मंडल के तहत मुथंगी के गुरुकुल में 29 नवंबर, 2021 को 42 स्टूडेंट और 1 टीचर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थें. इस स्कूल में 491 स्टूडेंट पढ़ते हैं. इनमें से 291 स्टूडेंट, 27 स्कूल स्टॉफ सहित स्कूल के टीचर्स की कोविड टेस्टिंग की गई थी. इन एकत्र किए गए सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भी भेजा गया था.

वहीं, पूरी दुनिया ओमिक्रॉन वैरिएंट्स से दहशत में है. एक्सपर्ट्स के अनुसार ओमिक्रॉन डेल्टावैरिएंट के मुकाबले अधिक घातक है. भारत सरकार ने इस वैरिएंट को लेकर सावधानी बरत रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement