Corona Vaccination For Children: गुजरात में स्कूल में ही स्टूडेंट्स को लग जाएगी वैक्सीन, कुल 35 लाख बच्चों का होगा टीकाकरण

Vaccination For Children: स्कूल और दूसरे संस्थान में मेगा वैक्सीन ड्राइव के ज़रिए बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी. स्कूल ना आने वाले बच्चों को 8 और 9 तारीख को स्कूल के साथ कोऑर्डिनेट कर वैक्सीन दी जाएगी.

Advertisement
Vaccination For Children Vaccination For Children

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 30 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST
  • 35 लाख बच्चों की दी जाएगी वैक्सीन
  • वैक्सीन के लिए चलाया जाएगा मेगा वैक्सीन ड्राइव

Vaccination For Children: 3 जनवरी से शुरू हो रहे 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीन के लिए गुजरात में शिक्षा विभाग के साथ मिलकर टीकाकरण किया जाएगा. गुजरात में 15 से लेकर 18 साल की उम्र के 35 लाख बच्चों को यह वैक्सीन दी जाएगी. स्कूल के अंदर आने वाले सभी बच्चों को स्कूल में ही वैक्सीन दी जाएगी.

स्कूल और दूसरे संस्थान में मेगा वैक्सीन ड्राइव के ज़रिए बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी. स्कूल न आने वाले बच्चों को 8 और 9 तारीख को स्कूल के साथ कोऑर्डिनेट कर वैक्सीन दी जाएगी. बच्चों की वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी से  शुरू हो हो रहे हैं.

Advertisement

गुजरात में 29 दिसंबर, 2021 तक 4,68,06,170 को पहला डोज़ जब की 4,22,21,731 लोगों को दूसरा कोविड वैक्सीन का टीका लग चुका हैं. 

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने देश को 25 दिसंबर, 2021 को राष्ट्र को संबोधित किया था. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने 15 से 18 साल तक के बच्चों के लिए वैक्सीन ड्राइव की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे हालात में हमें सावधान रहने की जरूरत है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement