छत्तीसगढ़: कोरोना के चलते 10वीं के एग्‍जाम कैंसिल, 12वीं की परीक्षाएं टलीं

कोरोना महामारी संकट को देखते हुए छत्तीसगढ़ में दसवीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द हो गई हैं. साथ ही 12वीं कक्षा की परीक्षाएं फिलहाल स्थगित हो गई हैं.

Advertisement
प्रतीकात्‍मक फोटाे ( Getty) प्रतीकात्‍मक फोटाे ( Getty)

हेमेंद्र शर्मा

  • रायपुर,
  • 22 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है और 12वीं की परीक्षा टाल दी है. राज्‍य सरकार ने दसवीं की परीक्षा कैंसिल करने का फैसला छात्रों और अभ‍िभावकों की मांग को देखते हुए लिया गया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में दसवीं की परीक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब बोर्ड ने इन्हें कैंसिल कर दिया है.

Advertisement

हालांकि, बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्‍थग‍ित कर दिया गया है. बोर्ड ने हाल ही में दसवीं की परीक्षाएं स्‍थग‍ित कर दी थीं. बता दें क‍ि देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जारी है. जिसके चलते तमाम हलचल पर रोक लगाने की कोशिश राज्य सरकारें कर रही हैं. इसी क्रम में कई राज्यों ने अब तक अपने राज्य के बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित और 10वीं की परीक्षाएं रद्द करने का ऐलान कर दिया है. 

Order for Board Exam

सबसे पहले केंद्र सरकार ने सीबीएसई हाई स्कूल की परीक्षा रद्द और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं. सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में करीब 12लाख विद्यार्थियों को शामिल होने की संभावना है. इन विद्यार्थियों को परीक्षा का इंतजार है. 1 जून 2021 हो समीक्षा बैठक होगी और 12वीं की परीक्षा के संबंध में निर्णय लिया जाएगा. परीक्षा के 15 दिनों पहले विद्यार्थियों को सूचित किया जाएगा.

Advertisement

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, यूपी बोर्ड, राजस्‍थान, ओड‍िशा आदि राज्‍यों में भी परीक्षाएं टाली गई हैं या दसवीं परीक्षा रद्द की गई है. बता दें क‍ि आज ही गोवा राज्‍य में बेकाबू हो रहे कोरोना संक्रमण के देखते हुए गोवा बोर्ड 10वीं और 12वीं की 2021 सेशन की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.

गोवा के मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत ने COVID-19 की दूसरी लहर के चलते इस फैसले की पुष्टि की है. राज्‍य में बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होने वाली थीं जो अब अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं. बोर्ड परीक्षा की नई डेट्स परीक्षा शुरू होने से 15 दिन पहले घोषित की जाएंगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement