School Closed: बेकाबू COVID-19 संक्रमण को देखते हुए, चंडीगढ़ प्रशासन ने बुधवार को फैसला लिया कि प्रदेश में हर दिन शाम 6 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. कर्फ्यू आज 29 अप्रैल को शाम 6 बजे से हर दिन सुबह 5 बजे तक रहेगा. इसके चलते सभी दुकानों, मॉल, मल्टीप्लेक्स आदि को हर दिन शाम 6 बजे तक बंद करने का आदेश दिया गया है.
इसके अलावा हर वीकेंड पर शनिवार और रविवार को पूरा कर्फ्यू रहेगा. वीकेंड कर्फ्यू शनिवार सुबह 5 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. चंडीगढ़ प्रशासन ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान सभी गैर-जरूरी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी. केवल एसेंशियल सर्विसेज़ को ही इस दौरान खुलने की छूट रहेगी.
इसके साथ ही सभी शैक्षणिक संस्थान, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, लाइब्रेरी आदि 15 मई तक बंद रहेंगे. प्रदेश के एडमिनिस्ट्रेटर वी पी सिंह बदनोर ने कोरोना वायरस की स्थिति का जायजा लेने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें यह फैसला लिया गया है. 15 मई के बाद संक्रमण की स्थिति का जायज़ा लेने के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा.
aajtak.in