Pariksha Pe Charcha 2023: जनवरी में होगी परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, जानें कैसे?

CBSE Important Notice, Pariksha Pe Charcha 2023: सीबीएसई परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha) प्रोग्राम में शामिल होने के इच्छुक छात्रों, माता-पिता और शिक्षकों का चयन करता है. इच्छुक उम्मीदवार भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट innovateindia.mygov.in/ppc-2023 पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी की फाइल फोटो प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी की फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

Pariksha Pe Charcha 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 'परीक्षा पे चर्चा 2023' का जरूरी नोटिस जारी किया है. परीक्षा पे चर्चा का छठा एडिशन जनवरी 2023 यानी बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exam 2023) से पहले आयोजित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को संबोधित करते हैं. इसके अलावा छात्र, शिक्षक और माता-पिता 'परीक्षा पे चर्चा' प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे?

Advertisement

'परीक्षा पे चर्चा 2023' का हिस्सा कैसे बनें?
दरअसल, सीबीएसई पीपीसी (Pariksha Pe Charcha) प्रोग्राम में शामिल होने के इच्छुक छात्रों, माता-पिता और शिक्षकों का चयन करता है. इनका चयन एक ऑनलाइन क्रिएटिव राइटिंग कॉम्पिटिशन के माध्मय से किया जाता है, जिन्हें परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा. चयनित प्रश्न जिन्हें एनसीईआरटी द्वारा शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जिन्हें कार्यक्रम में दिखाया जा सकता है. इसके लिए बाकायदा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आयोजित की जाती है.

'परीक्षा पे चर्चा 2023' के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट innovateindia.mygov.in/ppc-2023 पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 दिसंबर है.

कौन कर सकता है रजिस्ट्रेशन?
परीक्षा पे चर्चा 2023 प्रोग्राम में शामिल होने के लिए रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता में हिस्सा लेना जरूरी है. इस कॉम्पिटिशन में 9वीं से 12वीं क्लास तक के छात्र, शिक्षक और अभिभावक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

नोटिस के अनुसार, प्रतियोगिता एक ऐसी विधा है जिसके माध्यम से छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करने के लिए प्रश्न तैयार करने के लिए आमंत्रित किया जाता है. पीपीसी के पिछले संस्करणों में प्रश्न पूछने वाले प्रतिभागियों को मीडिया चैनलों द्वारा अपने कार्यक्रमों में आने के लिए बुलाया जाता है. इसी तर्ज पर इस साल के कुछ चुनिंदा लोगों को मीडिया से रूबरू होने का मौका मिल सकता है. रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता प्रतियोगिता के लिए विषयों की सुझाव सूची और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिस को ध्यान से पढ़ें.

यहां देखें सीबीएसई का जरूरी नोटिस-

अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement