CBSE Term 1 Exam: बोर्ड की ओर से सैम्पल OMR शीट जारी, इन बातों का ध्यान रखें स्टूडेंट्स

CBSE Term 1 Exam: इस साल 10वीं और 12वीं की सीबीएसई बोर्ड की टर्म परीक्षा परीक्षा मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन बेस्ड होगी. इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. ये  MCQ प्रश्न केस-आधारित तर्क पर बेस्ड हो सकते हैं. 

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 08 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

CBSE Term 1 Exam: सीबीएसई बोर्ड इस बार टर्म एग्जाम के रूप में बोर्ड परीक्षाएं ले रहा है. इसके लिए सभी स्कूलों को कक्षा 10वीं, 12वीं की टर्म-1 परीक्षा के लिए ओएमआर सीट का सैंपल भेज दिया है. बता दें कि पहली बार बोर्ड द्वारा कक्षा दसवीं, बारहवीं में ओएमआर शीट के जरिये परीक्षा ली जाएगी. इस सैंपल से ही अब स्कूलों में छात्रों से अभ्यास करवाया जाएगा.   

Advertisement

स्कूल के प्रधानाचार्यों को भेजे गए सर्कुलर में कहा गया है कि ओएमआर शीट पर 60 प्रश्नों के आंसर देने की जगह दी गई है, लेकिन विद्यार्थियों को केवल उतने ही प्रश्नों के उत्तर देने होंगे जितने प्रश्न पूछे गए हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि रसायन शास्त्र, भौतिकी और जीवविज्ञान में कुल 55 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें से केवल 45 प्रश्नों का ही उत्तर देना होगा. वहीं गणित और अंग्रेजी जैसे विषयों में 50 प्रश्न आएंगे और विद्यार्थियों को 50 का ही उत्तर देना होगा.

बता दें कि केंद्र सरकार ने साल 2020 में नई शिक्षा नीति 2020 (National Education Policy 2020) को लागू करने की मंजूरी दी थी. इसमें बोर्ड परीक्षा को सेमेस्टर सिस्टम की तर्ज पर दो टर्म में कराने की बात कही गई थी. इसी के तहत सीबीएसई बोर्ड (CBSE) ने इस बार परीक्षाओं को दो भागों- टर्म 1 व 2 में आयोजित करने का फैसला किया है. इसमें प्रत्येक सत्र में 50% सिलेबस कवर किया जा रहा है.  

Advertisement

कैसे सवाल पूछे जाएंगे

इस साल 10वीं और 12वीं की सीबीएसई बोर्ड की टर्म परीक्षा परीक्षा मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन बेस्ड होगी. इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. ये  MCQ प्रश्न केस-आधारित तर्क पर बेस्ड हो सकते हैं. अगर कोरोना को लेकर हालात सामान्य रहे तो इस साल दोनों टर्म के एग्जाम ऑफलाइन ही होंगे. 

सीबीएसई बोर्ड के टर्म-2 एग्जाम का पैटर्न टर्म 1 से अलग होगा. इसमें ओपन एंडेड प्रश्न पूछे जाएंगे. इस एग्जाम में लंबे और छोटे दोनों तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके अलावा परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. एग्जाम एक्सपर्ट की मानें तो छात्रों के लिए टर्म टू एग्जाम एक तरह से मेन परीक्षा होगी जिसमें उन्हें ज्यादा तैयारी के साथ शामिल होना होगा. टर्म 1 एग्जाम जहां सिर्फ 90 मिनट का होगा, वहीं टर्म 2 एग्जाम दो घंटे का होगा. इसी क्रम में ओएमआर उत्तर पुस्तिकाओं का एक नमूना अभ्यास के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा स्कूलों को भेज दिया गया है.

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि सीबीएसई ने कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 टर्म 1 के लिए डेटशीट पहले ही जारी कर दी है. कक्षा 12 और कक्षा 10 की परीक्षा क्रमशः 16 और 17 नवंबर से शुरू होगी. सीबीएसई द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, छात्रों को ओएमआर शीट भरने के लिए केवल नीले या काले बॉलपॉइंट पेन का ही उपयोग करने की अनुमति होगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement