CBSE Result 2021: जल्द जारी होगा कक्षा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, सीबीएसई ने बदला वेबसाइट का डिजाइन

CBSE 10th- 12th Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणामों जल्द ही जारी कर सकता है. इसी बीच सीबीएसई बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर बदलाव कर दिया है.

Advertisement
CBSE 10th 12th Result 2021 CBSE 10th 12th Result 2021

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

CBSE Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणामों का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. इस सप्ताह सीबीएसई परिणाम 2021 जारी करने की उम्मीद है. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने इस साल के सभी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 31 जुलाई तक घोषित करने का निर्देश दिया था ताकि छात्र बिना किसी देरी के कॉलेज प्रवेश प्रक्रियाओं में शामिल हो सकें. 

Advertisement

इसी बीच सीबीएसई ने वेबसाइट cbseresults.nic.in का डिजाइन CBSE 10वीं परिणाम 2021 और सीबीएसई 12वीं परिणाम 2021 से थोड़ा पहले बदल दिया गया है. इसी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि बोर्ड जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणामों की घोषणा करने जा रहा है. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 के परिणामों की घोषणा करेंगे और इस साल कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी. 

ऐसे तैयार होगा कक्षा  CBSE 12th  रिजल्ट
इस साल कोविड -19 महामारी के कारण कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा रद्द होने के बाद, सीबीएसई ने सीबीएसई कक्षा  के परिणाम 2021 के लिए 30:30:40 वेटेज पर तैयार किया जाएगा. कक्षा 12वीं के परिणाम 30 प्रतिशत कक्षा 10वीं, 30% कक्षा 11वीं और 40% कक्षा 12वीं के अंकों से तैयार होगा. 31 जुलाई से पहले परिणामों की घोषणा की जाएगी. 

Advertisement

ऐसे बनेगा कक्षा 10वीं का रिजल्ट
सीबीएसई कक्षा 10वीं परिणाम 2021 के लिए एक अलग मूल्यांकन फॉर्मूला पर विचार किया गया है. छात्रों को कुल 100 में से अंक दिए जाएंगे, जिसमें से 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के अनुसार दिए जाएंगे, जबकि 80 अंक विभिन्न परीक्षाओं जैसे यूनिट टेस्ट, मिड-टर्म परीक्षा और प्री-बोर्ड परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर दिए जाएंगे. 

सीबीएसई परिणाम 2021 देखने के लिए वेबसाइट

  • cbse.nic.in
  • cbseacademic.nic.in
  • cbseresults.nic.in
     

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement