CBSE ने जारी किया कक्षा 9-12 का टर्म वाइस सिलेबस, एक्‍सपर्ट से समझें एग्‍जाम का पैटर्न

CBSE Term-Wise Syllabus: बोर्ड ने पहले शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 के लिए कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एक नई योजना की घोषणा की है. वर्ष के अंत में एक बोर्ड परीक्षा के बजाय, शैक्षणिक सत्र को दो सेमेस्‍टर में विभाजित किया गया है. प्रत्येक सेमेस्‍टर के अंत में बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी.

Advertisement
CBSE Term Wise Syllabus 2021-22: CBSE Term Wise Syllabus 2021-22:

रविराज वर्मा

  • नई दिल्‍ली,
  • 25 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST
  • परीक्षाएं अब वर्ष में 2 बार आयोजित की जाएंगी
  • सिलेबस भी दो अलग अलग हिस्‍सों में बांटा गया है

CBSE Term-Wise Syllabus: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 9-12 के लिए संशोधित टर्म-वाइज सिलेबस जारी कर दिया है. इस शैक्षणिक सत्र 2021-22 से टर्म-वाइज सिलेबस लागू होगा. सभी सब्‍जेक्‍ट्स का डिटेल्‍ड सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर उपलब्ध है. सिलेबस के अलावा, एग्‍जाम फॉर्मेट के आधार पर मार्किंग स्‍कीम भी जारी की गई है.

बोर्ड ने पहले शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 के लिए कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एक नई योजना की घोषणा की है. वर्ष के अंत में एक बोर्ड परीक्षा के बजाय, शैक्षणिक सत्र को दो सेमेस्‍टर में विभाजित किया गया है. प्रत्येक सेमेस्‍टर के अंत में बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी.

Advertisement

टर्म I की परीक्षा

टर्म I की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित की जानी है और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे. यह सिलेबस के केवल पहले भाग को कवर करेंगे. परीक्षाएं 90 मिनट की अवधि की होंगी. CBSE स्कूलों को प्रश्न पत्र और अंकन योजना भेजेगा, जो बाहरी परीक्षकों और पर्यवेक्षकों की देखरेख में परीक्षा आयोजित करेगा और रिजल्‍ट बोर्ड को भेजेगा.

टर्म II की परीक्षा

टर्म II की परीक्षाएं बोर्ड द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित की जाएंगी. परीक्षा में विभिन्न प्रारूपों के प्रश्नों के साथ दो घंटे के पेपर होंगे, लेकिन यदि स्थिति डिस्क्रिप्टिव एग्‍जाम के लिए अनुकूल नहीं होगी तो टर्म II परीक्षा भी 90 मिनट के MCQ पेपर के रूप में होगी. 

एलकॉन इंटरनेशनल के सीनियर टीचर और शिक्षाविद् राजीव झा ने बताया कि जिन सब्जेक्ट में 80 मार्क्स थ्योरी + 20 मार्क्स इंटरनल असेसमेंट के हैं उनमें टर्म 1 और टर्म 2 में थ्योरी 40 मार्क्स + 10 मार्क्स इंटरनल असेसमेंट के होंगे. वहीं जो विषय 70 अंक थ्‍योरी + 30 अंक आंतरिक मूल्यांकन के होते हैं, उनमें टर्म 1 और टर्म 2 में थ्योरी 35 मार्क्स + 15 मार्क्स इंटरनल असेसमेंट के होंगे.

Advertisement

इसके अलावा जिन सब्जेक्ट में थ्योरी 30 मार्क्स + 70 मार्क्स के इंटरनल असेसमेंट के होते हैं, उनमें टर्म 1 और टर्म 2 में थ्योरी 15 मार्क्स + 35 मार्क्स इंटरनल असेसमेंट के होंगे और जिन सब्जेक्ट में थ्योरी और इंटरनल असेसमेंट 50-50 मार्क्स के होते हैं, उनमें टर्म 1 और टर्म 2 में थ्योरी 25 मार्क्स और इंटरनल असेसमेंट मार्क्स 25 मार्क्स के होंगे.

बोर्ड को सबमिट करने होंगे मार्क्स

इस बार इंटरनल मार्किंग/प्रैक्टिकल/असाइनमेंट के मूल्यांकन को निष्पक्ष, पारदर्शी और विश्वसनीय रखने के लिए सबजेक्‍ट वाइस एविडेंस CBSE पोर्टल पर अपलोड करने होंगे. प्रैक्टिकल सब्जेक्ट के इंटरनल असेसमेंट इंटरनल और एक्सटर्नल एग्जामिनर की प्रेजेंस में होंगे और स्‍‍कूल को मार्क्स बोर्ड को सबमिट करने होंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement