CBSE Board Result 2021 Latest Update: सीबीएसई ने गुरुवार को एक अधिसूचना जारी कर उन छात्रों के लिए जरूरी अपडेट दिया है जिन्होंने अपने सब्जेक्ट बदल लिए थे या वे अनुपस्थित थे. बोर्ड ने 12वीं बोर्ड रिजल्ट के लिए 30:30:40 मार्किंग फॉर्मूले का ऑप्शन चुना है, जिसमें कक्षा 10 के रिजल्ट पर 30%, कक्षा 11 के रिजल्ट पर 30% और कक्षा 12 के रिजल्ट पर 40% वेटेज देने का निर्णय लिया गया है. सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 31 जुलाई तक घोषित किया जाएगा.
CBSE के नये नोटिफिकेशन के अनुसार, बोर्ड से संबद्ध स्कूलों को पहले 11वीं कक्षा से 12वीं कक्षा में बदले गए किसी भी विषय के संबंध में कक्षा 11 में अंक देने के लिए सर्वश्रेष्ठ तीन विषयों के औसत का उपयोग करने के लिए कहा गया था. हालांकि, कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें एक छात्र ने अपने सभी सब्जेक्ट्स को बदल दिया है या CBSE से मंजूरी के बाद कक्षा 11 से कक्षा 12 तक केवल एक या दो विषयों को बरकरार रखा है.
ऐसे मामलों में कैसे होगी मार्किंग
स्कूल पहले से यह सुनिश्चित करेगा कि शेड्यूल के अनुसार CBSE से पहले ही देय अनुमोदन प्राप्त कर लिया गया है. किसी भी नए अनुमोदन अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा. स्कूल कक्षा 11 के इन विषयों का मूल्यांकन कक्षा 11 में पढ़े गए विषयों से सर्वश्रेष्ठ तीन विषयों के औसत का उपयोग करके करेगा.
अनुपस्थित स्टूडेंट्स के लिए ऐसे होगी मार्किंग
कुछ स्कूलों ने सूचित किया है कि कुछ छात्र जो LOC (लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स) जमा करने के समय अपने स्कूल में पढ़ रहे थे, वे परीक्षा या रिजल्ट की गणना के लिए इन कारणों से उपस्थित नहीं हो पाए:
ये भी पढ़ें
aajtak.in