CBSE Board Exams 2021: दोबारा खोली गई एप्लिकेशन विंडो, फॉर्म करेक्‍शन का भी मौका

CBSE Board Exams 2021: जो छात्र बोर्ड एग्‍जाम्स के लिए प्राइवेट फॉर्म भरने से चूक गए थे, वे 09 दिसंबर तक फॉर्म भर सकते हैं जबकि पहले से अप्‍लाई कर चुके उम्‍मीदवार 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक अपने भरे हुए फॉर्म में करेक्‍शन कर सकेंगे.

Advertisement
CBSE Board Exams 2021 CBSE Board Exams 2021

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 05 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST
  • एप्लिकेशन विंडो 5 दिसंबर से दोबारा खोली गई
  • 10 से 14 दिसंबर तक फॉर्म में करेक्‍शन कर सकेंगे छात्र

CBSE Board Exams 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के प्राइवेट छात्रों के लिए आवेदन दर्ज करने की डेट बढ़ा दी है. पहले ऑनलाइन आवेदन की डेट्स बगैर लेट फीस के 11 नवंबर और लेट फीस के साथ 21 नवंबर थी मगर अब एप्लिकेशन विंडो को 05 दिसंबर से दोबारा खोला गया है तथा इच्‍छुक छात्र 09 दिसंबर तक आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

जो छात्र बोर्ड एग्‍जाम्स के लिए प्राइवेट फॉर्म भरने से चूक गए थे, वे 09 दिसंबर तक फॉर्म भर सकते हैं जबकि पहले से अप्‍लाई कर चुके उम्‍मीदवार 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक अपने भरे हुए फॉर्म में करेक्‍शन कर सकेंगे. बड़ी संख्‍या में छात्रों ने बोर्ड से अनुरोध किया था कि एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए समय सीमा बढ़ाई जाए जिसके बाद बोर्ड ने यह फैसला लिया है.

CBSE ने अभी भी कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए फाइनल डेटशीट जारी नहीं की है, जिसे लेकर छात्र चिंतित हैं. बोर्ड यह स्‍पष्‍ट कर चुका है कि परीक्षाएं समय से आयोजित की जाएंगी और अधिकांश कॉलेजों में प्री-बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी भी शुरू हो गई हैं. छात्रों को सुझाव है कि वे किसी भी ताजा अपडेट के लिए की आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें. 

Advertisement

नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें
एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement