Holi Holiday: बोर्ड परीक्षार्थियों को CBSE ने दी होली की छुट्टी, इन 2 दिन नहीं होगा एग्जाम

CBSE Holi Holiday: इस साल 8 मार्च को होली का त्‍योहार मनाया जाना है, ऐसे में सीबीएसई ने छात्रों को परीक्षाओं के बीच 2 दिनों की छुट्टी दी है. बोर्ड 07 और 08 मार्च, 2023 को कोई परीक्षा आयोजित नहीं करेगा.

Advertisement
CBSE Board Exam Holi Holiday CBSE Board Exam Holi Holiday

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 06 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

CBSE Holi Holiday: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन (CBSE) की कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं जारी हैं. इस साल 08 मार्च को होली का त्‍योहार मनाया जाएगा. ऐसे में सीबीएसई ने छात्रों को परीक्षाओं के बीच 2 दिनों की छुट्टी दी है. बोर्ड 07 और 08 मार्च, 2023 को कोई परीक्षा आयोजित नहीं करेगा. सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी, 2023 को शुरू की थीं जो 21 मार्च और 05 अप्रैल को खत्‍म होंगी.

Advertisement

CBSE Board Exam Holi Holiday
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं मंगलवार और बुधवार यानी 07 और 08 मार्च को आयोजित नहीं की जाएंगी. दोनों कक्षाओं की डेटशीट में इन 2 दिनों के लिए छुट्टी घोषित है. इसके साथ ही, बोर्ड ने 09 मार्च को किसी मेनस्‍ट्रीम सब्‍जेक्‍ट की परीक्षा निर्धारित नहीं की है. 09 मार्च को कक्षा 10वीं के लिए एलिमेंट्स ऑफ बिजनेस की परीक्षा होगी, जबकि कक्षा 12वीं के लिए लॉ स्‍टडीज़ की परीक्षा होगी.

CBSE Datesheet 2023
सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट के अनुसार, सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 05 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 21 मार्च तक आयोजित की जाएंगी. सभी विषयों की परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जा रही हैं. परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू होगी और दोपहर 12:30 बजे या 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. बोर्ड परीक्षार्थियों को सुझाव है कि वे अपनी तैयारी बेहतर करने के लिए सैंपल पेपर्स की प्रैक्टिस करें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement