CBSE Board Result 2021: रिजल्‍ट में हो सकती है देरी! मार्कशीट में पारदर्शिता को लेकर हाईकोर्ट में दर्ज हुई याचिका

CBSE Board 10th Result 2021: याचिकाकर्ता संगठन ने अदालत से 10वीं कक्षा के छात्रों के मूल्यांकन में पारदर्शिता लाने के लिए स्‍कूलों द्वारा छात्रों के रेशनल डॉक्‍यूमेंट वेबसाइट पर अपलोड करने की मांग उठाई है. इससे यह संभव होगा छात्र इन डॉक्‍यूमेंट्स को एक्सेस कर सकें और कोई समस्‍या होने पर बोर्ड के सामने अपनी शिकायतें दर्ज कर सकें.

Advertisement
CBSE Board Result 2021: CBSE Board Result 2021:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 27 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST
  • याचिका पर सोमवार को सुनवाई की जानी है
  • कोर्ट के आदेश के बाद रिजल्‍ट डेट में देरी संभव है

CBSE Board 10th Result 2021: सीबीएसई बोर्ड 10वीं के रिजल्‍ट में पार‍दर्शिता को लेकर दिल्‍ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. दर्ज याचिका में कोर्ट से मांग की गई है कि वे स्‍कूलों को निर्देश दें, कि वे रिजल्‍ट जारी करने से पहले अपनी स्‍कूल की वेबसाइट पर इंटरनल असेसमेंट से तैयार रेशनल डॉक्‍यूमेंट अपलोड करें. यह याचिका जस्टिस फॉर ऑल (Justice for All) ने वकील शिखा शर्मा बग्गा और खगेश बी झा के माध्यम से दायर की है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, याचिकाकर्ता संगठन ने अदालत से 10वीं कक्षा के छात्रों के मूल्यांकन में पारदर्शिता लाने के लिए स्‍कूलों द्वारा छात्रों के रेशनल डॉक्‍यूमेंट वेबसाइट पर अपलोड करने की मांग उठाई है. इससे यह संभव होगा छात्र इन डॉक्‍यूमेंट्स को एक्सेस कर सकें और कोई समस्‍या होने पर बोर्ड के सामने अपनी शिकायतें दर्ज कर सकें.

याचिका पर सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट की अवकाशकालीन पीठ सुनवाई करेगी. कोर्ट के आदेश के आधार पर यह संभव है कि रिजल्‍ट जारी होने में कुछ देरी हो. हालांकि, ऐसा होने पर इसकी आधिकारिक जानकारी समय से जारी कर दी जाएगी. 

याचिका एक चल रही जनहित याचिका (PIL) में दायर की गई है जिसमें अदालत ने CBSE, केंद्र और दिल्ली कोर्ट को नोटिस जारी किया था. जनहित याचिका में स्कूल द्वारा इंटरनल मार्किंग के आधार पर कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 के नंबरों के सारणीकरण के लिए नीति में संशोधन के लिए निर्देश देने की मांग की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement