CBSE Big Announcement: एग्‍जाम ड्यूरेशन को लेकर बोर्ड का बड़ा फैसला, देखें सब्‍जेक्‍ट-वाइस डेट शीट

CBSE Big Announcement: एक नई नोटिस जारी करते हुए CBSE ने कहा कि वह 12वीं कक्षा में 114 और 10वीं कक्षा में 75 सब्‍जेक्‍ट्स ऑफर कर रहा है. बोर्ड ने आगे कहा कि वह भारत और विदेशों में सभी संबद्ध स्कूलों में डेट शीट तय करके विभिन्न विषयों की परीक्षा आयोजित करेगा.

Advertisement
CBSE Big Announcement: CBSE Big Announcement:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 06 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST
  • परीक्षा 90 मिनट की अवधि के लिए होगी
  • एडमिट कार्ड 09 नवंबर को जारी किया जाएगा

CBSE Big Announcement: बोर्ड परीक्षा 2021-22 के लिए डेट शीट जारी करने के कुछ दिनों बाद अब CBSE ने परीक्षा की अवधि और सब्‍जेक्‍ट वाइस डेट-शीट पर एक बड़ी घोषणा की है. एक नई नोटिस जारी करते हुए CBSE ने कहा कि वह 12वीं कक्षा में 114 और 10वीं कक्षा में 75 सब्‍जेक्‍ट्स ऑफर कर रहा है. बोर्ड ने आगे कहा कि वह भारत और विदेशों में सभी संबद्ध स्कूलों में डेट शीट तय करके विभिन्न विषयों की परीक्षा आयोजित करेगा.

Advertisement

जारी नोटिस में कहा गया, "CBSE बोर्ड 12वीं कक्षा में 114 और 10वीं कक्षा में 75 सब्‍जेक्‍ट्स ऑफर कर रहा है. यदि सभी विषयों की परीक्षा आयोजित की जाती है, तो परीक्षा की पूरी अवधि लगभग 45-50 दिनों की होगी. इसके चलते  बोर्ड भारत और विदेशों में सभी संबद्ध स्कूलों में डेट शीट तय करके सभी विषयों की परीक्षा आयोजित करेगा."

CBSE ने आगे की जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षा 90 मिनट की अवधि की होगी और जहां भी कुछ बदलाव होंगे, वह पाठ्यक्रम के अनुसार होंगे जिसकी जानकारी एग्‍जाम एडमिट कार्ड में उपलब्‍ध होगी. बोर्ड ने कहा कि वह 9 नवंबर तक स्कूलों के साथ कक्षा 10, 12 के छात्रों के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा और परीक्षा के संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश भी जारी करेगा. परीक्षा केंद्र की जानकारी भी 09 नवंबर को cbse.gov.in पर जारी की जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement