CBSE 10th-12th Term 2 Sample Papers: बोर्ड ने जारी किए टर्म 2 के सैंपल पेपर्स, यहां करें डाउनलोड

CBSE 10th, 12th Term 2 Sample Papers: आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के लिए सैंपल क्‍वेश्‍चन पेपर जारी कर दिए हैं. जो छात्र टर्म 2 बोर्ड एग्‍जाम में शामिल होने वाले हैं, वे अभी आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर एग्‍जाम के सैंपल पेपर्स डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
CBSE 10th 12th term 2 Sample Papers CBSE 10th 12th term 2 Sample Papers

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 15 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

CBSE 10th, 12th Term 2 Sample Papers: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CBSE ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के टर्म 2 सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं. आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के लिए सैंपल क्‍वेश्‍चन पेपर जारी कर दिए हैं. जो छात्र टर्म 2 बोर्ड एग्‍जाम में शामिल होने वाले हैं, वे अभी आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर एग्‍जाम के सैंपल पेपर्स डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

CBSE 10th, 12th Term 2 Sample Paper: ऐसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे सैंपल पेपर के लिंक को ओपन करें.
स्‍टेप 3: एक pdf नोटिस स्‍क्रीन पर खुल जाएगा, इसमें 10वीं-12वीं के सैंपल पेपर लिंक दिखेंगे.
स्‍टेप 4: इन लिंक को ओपन करें और सब्‍जेक्‍ट्स की लिस्‍ट देखें.
स्‍टेप 5: सब्‍जेक्‍ट वाइस सैंपल पेपर डाउनलोड करें और प्रैक्टिस करें.

इस बार, सैंपल पेपर एक सब्‍जेक्टिव पेपर है जिसमें एग्‍जाम पैटर्न के अनुसार सवाल दिए गए हैं. इनकी प्रैक्टिस से छात्र एग्‍जाम की तैयारी बेहतर कर सकते हैं. बता दें कि टर्म 1 बोर्ड एग्‍जाम दिसंबर 2021 में पूरे हो चुके हैं जिसके लिए रिजल्‍ट जल्‍द जारी होने वाले हैं. कैंडिडेट्स के फाइनल रिजल्‍ट टर्म 2 एग्‍जाम के बाद जारी किए जाएंगे. टर्म 2 एग्‍जाम की डेट्स अभी जारी नहीं की गई हैं. 

Advertisement

CBSE 10th, 12th Term 2 Sample Papers: Direct Link

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement