केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आगामी 31 जुलाई को 12वीं के रिजल्ट को लेकर तैयारियों में जुटा है. इसी क्रम में बोर्ड ने कक्षा 12वीं के रिजल्ट के लिए सीबीएसई ने स्कूलों की सहायता के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है. बोर्ड का कहना है कि यह पोर्टल रिजल्ट तैयार करने में काफी मददगार साबित होगा.
इस पोर्टल की मदद से सभी सीबीएसई स्कूल छात्रों के मार्क्स अपलोड करेंगे जिनका उपयोग कक्षा 12 के परिणाम तैयार करने के लिए पोर्टल में अन्य डेटा के साथ किया जाएगा. सोमवार को सीबीएसई ने पोर्टल को लेकर बयान जारी करते हुए कहा कि सभी गतिविधियों का एक सीक्वेंस तैयार किया गया है, अब उसे पोर्टल पर एक्टिव किया जा रहा है. बाकी समय आने पर इसे स्कूलों के लिए आसान बनाने के लिए एक्टिव कर दिया जाएगा.
साथ ही सीबीएसई ने ये भी क्लियर कर दिया है कि रिजल्ट जारी होने तक बोर्ड हर स्कूल के संपर्क में रहेगा ताकि रिजल्ट से जुड़ी कोई समस्या न हो. वहीं 10वीं-12वीं का रिजल्ट तैयार करने में जुटे स्कूलों की मदद के लिए एक हेल्प डेस्क भी बनाने की तैयारी की जा रही है जो उनकी किसी भी शंका का समाधान करेगी. बता दें कि सीबीएसई 12वीं का परिणाम 31 जुलाई तक जारी किया जाएगा.
इससे पहले बोर्ड ने दसवीं के लिए एक पोर्टल लांच किया था. पोर्टल में दिया गया सिस्टम कैलकुलेशन के काम को कम करेगा, साथ ही लगने वाले समय को कम करेगा और कई अन्य परेशानियों को कम करेगा. वहीं सीबीएसई के आईटी निदेशक अंतरिक्ष जौहरी ने कहा कि सीबीएसई ने 10वीं क्लास के रिजल्ट टैबुलेशन के लिए भी ऐसा ही पोर्टल तैयार किया था.
अब ये पोर्टल सभी स्कूलों को उपलब्ध कराया गया है. बता दें कि रिकॉर्ड समय में डेवलेप किए गए इस पोर्टल के बारे में बोर्ड का दावा है कि न सिर्फ ये एक्यूरेसी देगा बल्कि रिजल्ट कैलकुलेशन प्रोसेस को भी तेज करेगा.
aajtak.in