CAT 2025: IIM कोझिकोड ने जारी की परीक्षा की तारीख, जानें शेड्यूल

CAT 2025 परीक्षा 30 नवंबर को भारत के 170 शहरों में आयोजित की जाएगी. 12 नवंबर को एडमिट कार्ड जारी होने के साथ, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय में किसी भी भ्रम से बचने के लिए अपनी शिफ्ट का विवरण और रिपोर्टिंग समय ध्यान से देखें.

Advertisement
आईआईएम कोझिकोड ने घोषणा की है कि CAT 2025 परीक्षा 30 नवंबर 2025 को देशभर के लगभग 170 शहरों में आयोजित की जाएगी. (Photo: AI Generated) आईआईएम कोझिकोड ने घोषणा की है कि CAT 2025 परीक्षा 30 नवंबर 2025 को देशभर के लगभग 170 शहरों में आयोजित की जाएगी. (Photo: AI Generated)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

CAT 2025: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कोझिकोड ने बताया है कि कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2025) की परीक्षा 30 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा देश के करीब 170 शहरों में तीन पालियों (शिफ्टों) में होगी. कैट परीक्षा के जरिए देश के IIMs और शीर्ष बी-स्कूलों में एमबीए और मैनेजमेंट कोर्सेज में प्रवेश मिलता है.

कैसा होगा परीक्षा पैटर्न
CAT 2025 एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी. इसमें तीन सेक्शन होंगे:
VARC – वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन
DILR – डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग
QA – क्वांटिटेटिव एबिलिटी

Advertisement

हर पाली (शिफ्ट) में परीक्षा का पैटर्न एक जैसा रहेगा. परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी

कितने शिफ्ट में होगी परीक्षा

शिफ्ट 1 (सुबह): 8:30 से 10:30 बजे तक
शिफ्ट 2 (दोपहर): 12:30 से 2:30 बजे तक
शिफ्ट 3 (शाम): 4:30 से 6:30 बजे तक अभ्यर्थियों को तय समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा:

शिफ्ट 1 के लिए: सुबह 7:00 बजे
शिफ्ट 2 के लिए: सुबह 11:00 बजे
शिफ्ट 3 के लिए: दोपहर 3:00 बजे

नोट: परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले गेट बंद हो जाएंगे.

एडमिट कार्ड और परिणाम
एडमिट कार्ड 12 नवंबर को जारी किए जाएंगे. आप 12 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का रिजल्ट दिसंबर 2025 के आखिरी हफ्ते में जारी किया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement