Bihar Board Result 2022: 5 मार्च से शुरू होगी कक्षा 10वीं परीक्षा की कॉपियों की जांच, बिहार बोर्ड ने जारी की गाइडलाइन

BSEB 10th Result 2022: बिहार बोर्ड के मुताबिक, कॉपियों की जांच डिजिटल और मैनुअल, दोनों तरीकों से की जाएगी. बिहार बोर्ड ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि अभ्यर्थियों को जो अंक प्राप्त होंगे उसकी ऑनलाइन एंट्री प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र पर उपलब्ध 7 कंप्यूटर में की जाएगी.

Advertisement
Bihar Board Exam Result 2022 Latest Updates Bihar Board Exam Result 2022 Latest Updates

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST
  • 5 मार्च से शुरू होगी 10वीं की कॉपियों की चेकिंग
  • डिजिटल और मैनुअल दोनों तरीकों से होगी जांच

Bihar Board 10th Result 2022 Updates: बिहार बोर्ड मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा जो 24 फरवरी को समाप्त हुई है, उसकी कॉपियों की जांच 5 मार्च से शुरू होने वाली है. कक्षा 10वीं की परीक्षा की कॉपी जांच के लिए बिहार बोर्ड ने टाइम टेबल जारी किया है. जिसके अनुसार, कॉपियों की जांच 5 मार्च से 17 मार्च तक चलेगी.

16 लाख से भी ज्यादा मैट्रिक के छात्रों के कॉपी जांच के लिए बिहार बोर्ड ने पूरे प्रदेश में 130 मूल्यांकन केंद्र बनाए हैं. बोर्ड के टाइम टेबल के मुताबिक, कॉपियों की जांच सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक की जाएगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे और कोरोना के नियमों का भी पालन करना अनिवार्य होगा.

Advertisement

कॉपी जांच में शामिल सभी शिक्षकों को मूल्यांकन केंद्र में सुबह 9:30 बजे तक प्रवेश करना होगा. बिहार बोर्ड के मुताबिक, कॉपियों की जांच डिजिटल और मैनुअल, दोनों तरीकों से की जाएगी. बिहार बोर्ड ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि अभ्यर्थियों को जो अंक प्राप्त होंगे उसकी ऑनलाइन एंट्री प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र पर उपलब्ध 7 कंप्यूटर में की जाएगी.

कंप्यूटर में अंकों की ऑनलाइन एंट्री के लिए बोर्ड ने सभी मूल्यांकन केंद्रों पर एक अलग टीम भी गठित की है, जिसमें एक सुपरवाइजर शामिल होगा ताकि अंकों की ऑनलाइन एंट्री में कोई गड़बड़ी ना हो.

प्रत्येक दिन जितनी भी कॉपियों की जांच होगी उसमें प्राप्त अंक की कंप्यूटर में ऑनलाइन एंट्री उसी दिन की जाएगी जिससे किसी भी तरह की गड़बड़ ना हो. हर मूल्यांकन केंद्र पर कुल 100 से लेकर 250 शिक्षकों के द्वारा कॉपियों की जांच की जाएगी. जिस दौरान किसी भी अनाधिकृत और अनजान व्यक्ति को मूल्यांकन केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

Advertisement

बिहार बोर्ड ने सभी मूल्यांकन केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू करने का भी निर्देश जारी किया है. कॉपी जांच के सफल संचालन के लिए बिहार बोर्ड ने सभी मूल्यांकन केंद्रों पर कुल 13 कंप्यूटर ऑपरेटरों की नियुक्ति भी करने का निर्देश जारी किया है.

बोर्ड ने यह भी निर्देश दिया है कि अगर जरूरत पड़ती है तो बिहार बोर्ड कंप्यूटर और लैपटॉप ₹2500 की दर से भाड़े पर भी ले सकता है. 17 मार्च को कॉपी जांच के समापन के बाद सभी छात्र जिन्होंने परीक्षा में टॉप किया है, उनके कॉपियों की दोबारा से जांच की जाएगी.

बता दें कि बिहार बोर्ड की परीक्षाएं इस साल 17 से 24 फरवरी तक आयोजित की गई थी जिसमें 16 लाख से भी ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. सूत्रों के मुताबिक 5-10 अप्रैल के बीच मैट्रिक की परीक्षा के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement