IPS स्वीटी सहरावत... BPSC आंदोलनकारियों पर एक्शन से क्यों निशाने पर आ गईं?

बिहार कैडर की IPS अधिकारी स्वीटी सहरावत बीपीएससी आंदोलन के चलते इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. प्रोटेस्ट के दौरान जब प्रदर्शनकारियों ने हिंसा पर उतारू होकर बैरिकेड तोड़ने का प्रयास किया, इसी के बाद स्वीटी सहरावत ने बल प्रयोग का निर्णय लिया. इसके बाद से स्वीटी सहरावत छात्रों के निशाने पर आ गईं हैं.

Advertisement
Who is IPS Sweety Sehrawat Who is IPS Sweety Sehrawat

aajtak.in

  • पटना ,
  • 31 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

बिहार के पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों का आंदोलन और उग्र हो गया है. पुलिस द्वारा छात्रों पर लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल किए जाने से गुस्साए छात्रों ने बिहार बंद का आह्वान किया और तब तक धरना जारी रखने का फैसला किया, जब तक आयोग उनकी मांगें नहीं मानता. इस मामले में सबसे ज्यादा चर्चा पुलिस टीम की अगुवाई करने वाली आईपीएस अधिकारी स्वीटी सहरावत की हो रही है.

Advertisement

क्यों BPSC अभ्यर्थ‍ियों के न‍िशाने पर आईं IPS Sweety Sahrawat

BPSC परीक्षा में धांधली के विरोध में जारी प्रदर्शन के दौरान स्वीटी सहरावत ने प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल का नेतृत्व किया. गांधी मैदान और जेपी गोलंबर पर हालात तनावपूर्ण हो गए थे. प्रदर्शनकारियों ने हिंसा पर उतारू होकर बैरिकेड तोड़ने का प्रयास किया, जिसके बाद स्वीटी सहरावत ने बल प्रयोग का निर्णय लिया. इतनी ठंड में वाटर कैनन चलवाए और लाठीचार्ज करने का आदेश दिया. उनकी इस कार्रवाई को लेकर छात्र उनसे काफी नाराज हैं.

जान‍िए IPS स्वीटी सहरावत की UPSC जर्नी 

आईपीएस स्वीटी सहरावत एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती हैं. साल 2018 में स्वीटी सहरावत ने अपने पिता के IAS अधिकारी बनने के सपने को पूरा करने के लिए डिजाइन इंजीनियर के पद से नौकरी छोड़ दी थी. बता दें, उनके पिता डेल राम सहरावत, दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत थे, लेकिन साल 2013 में एक सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई थी. उनके पिता की इच्छा थी कि बेटी एक दिन IAS अफसर बने. साल 2019 में यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया 187वीं रैंक हासिल की और आईपीएस अधिकारी बन गईं.

Advertisement

स्वीटी ने एक न्यूज वेबसाइट को इंटरव्यू देते हुए बताया, 'यह सफर मेरे लिए आसान नहीं था, क्योंकि विषय नए थे. स्कूल और कॉलेज में मेरे पास अलग विषय थे. मैं राजेन्द्र नगर में एक कोचिंग में यूपीएससी की तैयारी के लिए पढ़ रहा थी, लेकिन इससे मुझे मदद नहीं मिली. साल 2018 में अपने पहले प्रयास के बाद, मैंने कोचिंग छोड़ दी और अपने दम पर ह्यूमैनिटीज, ज्योग्राफी और वर्ल्ड हिस्ट्री की पढ़ाई शुरू कर दी'. इससे पहले स्वीटी दिल्ली की एक बड़ी कंपनी में इंजीनियर के पद पर काम कर चुकी थीं. आईपीएस स्वीटी सहरावत की शैक्षण‍िक पृष्ठभूमि एक इंजीनियर की है. उन्होंने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) से इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन और इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है. 

इस कारण भी चर्चा में आईं थीं स्वीटी सहरावत
 
सितंबर 2023 में स्वीटी सहरावत एक बार पहले भी चर्चा में आई थीं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह केरल के पूर्व राज्यपाल और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी निखिल कुमार से बातचीत कर रही थीं. निखिल कुमार ने पटना में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर उनसे मुलाकात की थी. स्वीटी ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि मैं घर पर नहीं मिलती हूं, आखिर प्राइवेसी भी कोई चीज होती है. उसका सम्मान किया जाना चाहिए. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement