Board Exam 2025: गुजरात बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का एडमिट कार्ड जारी, 6 फरवरी से होंगी शुरू

Gujarat Board Exam 2025: हॉल टिकट प्राप्त करने के बाद, विद्यार्थियों को उसमें दर्ज अपने विषयों की जानकारी को सत्यापित (वेरीफाई) करना आवश्यक होगा. किसी भी प्रकार की गलती मिलने पर, संबंधित दस्तावेजों के साथ गुजरात बोर्ड के कार्यालय में संपर्क करना होगा.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 29 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

Gujarat Board Exam 2025: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थियों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा के हॉल टिकट जारी कर दिए हैं. सभी विद्यार्थी अपने हॉल टिकट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sciprac.gsebht.in, gsebht.in, या gseb.org से डाउनलोड कर सकते हैं.

स्कूल के माध्यम से डाउनलोड होगी हॉल टिकट
विद्यार्थी अपनी हॉल टिकट सीधे डाउनलोड नहीं कर सकते. स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी अपने स्कूल का इंडेक्स नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी का उपयोग करके वेबसाइट पर लॉगइन करेंगे और वहां से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे. इसके बाद, विद्यार्थी अपनी हॉल टिकट स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे.

Advertisement

हॉल टिकट में जानकारी सत्यापित करना अनिवार्य
हॉल टिकट प्राप्त करने के बाद, विद्यार्थियों को उसमें दर्ज अपने विषयों की जानकारी को सत्यापित (वेरीफाई) करना आवश्यक होगा. किसी भी प्रकार की गलती मिलने पर, संबंधित दस्तावेजों के साथ गुजरात बोर्ड के कार्यालय में संपर्क करना होगा.

साथ ही, हॉल टिकट पर विद्यार्थी और शिक्षक के हस्ताक्षर के अलावा स्कूल प्रिंसिपल की मुहर और हस्ताक्षर होना अनिवार्य होगा. बिना सत्यापित हॉल टिकट के विद्यार्थी परीक्षा में बैठने के योग्य नहीं होंगे.

6 फरवरी से शुरू होंगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं
गुजरात बोर्ड की 12वीं साइंस स्ट्रीम की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू होंगी. प्रैक्टिकल परीक्षा पूरी होने के बाद, 27 फरवरी से 10 मार्च तक बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. इसमें कक्षा 10वीं और 12वीं के कुल 14 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे.

Advertisement

बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे विद्यार्थी
गुजरात बोर्ड की परीक्षाएं नजदीक आने के कारण विद्यार्थी पूरी मेहनत से तैयारी में जुट गए हैं. कई स्कूलों ने रिवीजन टेस्ट और मॉक एग्जाम का आयोजन किया है ताकि विद्यार्थी परीक्षा के पैटर्न को समझ सकें और अपना प्रदर्शन सुधार सकें.

बोर्ड ने विद्यार्थियों को समय प्रबंधन, शांत मन से पढ़ाई करने और परीक्षा के दौरान निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है. बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए विद्यार्थी और स्कूल प्रशासन आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक कर सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement