biharboardonline.bihar.gov.in, Bihar Board 12th Result 2021: बिहार बोर्ड 12वीं के बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जल्द जारी होने वाले हैं. परीक्षा में शामिल हुए छात्र लंबे समय से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे जिनका इंतजार अब खत्म होने वाला है. कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा हो चुका है और बोर्ड अब रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है.
परीक्षा में शामिल हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे मगर वेबसाइट अभी से अनरिस्पांसिव है. अधिक संख्या में छात्रों छात्रों द्वारा विजिट किए जाने के कारण वेबसाइट डाउन हो जाती है. इसके अतिरिक्त जब रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं, तब भी वेबसाइट अनरिस्पांसिव रहती है. इसका अर्थ है कि रिजल्ट किसी भी समय जारी हो सकता है.
Bihar Board 12th Result 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट अथवा AajTak एजुकेशन पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट के लिंक पर जाएं.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर दर्ज करें और लॉगिन करें.
स्टेप 4: स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 5: अपना रिजल्ट अपने पास सेव भी कर लें.
सोशल मीडिया तथा अन्य वेबसाइटों पर रिजल्ट से जुड़ी भ्रामक जानकारियां मौजूद हैं. छात्रों को सलाह है कि वे सही और तथ्यपरक जानकारी के लिए केवल AajTak एजुकेशन पर भरोसा करें. रिजल्ट जारी होते ही इसे चेक करने का डायरेक्ट लिंक इसी पेज पर उपलब्ध होगा.
aajtak.in