Bihar D.El.Ed Exam 2021: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने Bihar D.El.Ed 2021 परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया है. रविवार 18 अप्रैल को समिति ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी साझा की. अगले आदेश तक के लिए परीक्षा स्थगित कर दी गई. राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया गया है.
परीक्षा समिति ने इसके साथ ही राज्य में होने वाली 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया है. राज्य में अप्रैल-मई में होने वाली सभी परीक्षाएं महामारी के चलते स्थगित कर दी गई हैं. बता दें कि Bihar D.El.Ed 2021 परीक्षा 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आयोजित की जानी थी, जबकि बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 29 अप्रैल से 10 मई के बीच आयोजित की जानी थीं.
महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए JEE Main, NEET PG तथा अन्य परीक्षाएं भी स्थगित की जा चुकी हैं. CBSE समेत अन्य कई बोर्ड ने मई से शुरू होने जा रही बोर्ड परीक्षाएं भी स्थगित कर दी हैं. देश में रविवार को लगतार दूसरे दिन 2.5 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, ऐसे में ऑफलाइन परीक्षाओं पर कोरोना हॉट-स्पॉट बनने का खतरा है.
aajtak.in