शिक्षक ने 5वीं के दलित छात्र को कूड़ेदान में किया बंद, बहन ने आकर खोला ढक्‍कन

आंध्र प्रदेश के अंबेडकर कोनसीमा जिले के एक स्कूल के एक शिक्षक छात्र की किसी गलती से इस कदर नाराज़ हो गए कि उसे कूड़े की टोकरी के अंदर बैठा दिया. बच्‍चे की बहन ने आकर जब ढक्‍कन खोला तो छात्र फूट-फूट कर रोने लगा. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Advertisement
Teacher Closed Student in Garbage Bin Teacher Closed Student in Garbage Bin

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 21 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

आंध्रप्रदेश के अंतरवेदी पालम जिला परिषद हाई स्कूल से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक शिक्षक ने कथित तौर पर 5वीं कक्षा के छात्र को कूड़ेदान में बैठने के लिए मजबूर किया. बच्‍चा 45 मिनट तक कूड़ेदान में बंद रहा. आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

घटना अंबेडकर कोनसीमा जिले के सखिनेतिपल्ली मंडल के स्‍कूल की है. यहां एक शिक्षक छात्र की किसी गलती से इस कदर नाराज़ हो गए कि उसे कूड़े की टोकरी के अंदर बैठा दिया. गुरुवार को 5वीं कक्षा के गेद्दाम राजामौली नाम के एक छात्र को कथित तौर पर स्कूल के कूड़े की टोकरी में बैठने के लिए मजबूर किया गया. 

Advertisement

शिक्षक ने सजा के तौर पर छात्र को लगभग 45 मिनट के लिए कूड़ेदान में बंद रख. पीड़ित छात्र ने कहा कक्षा में किसी और की गलती के लिए उसे दोषी ठहराया गया और कूड़ेदान में डाल दिया गया. उसकी बहन ने आकर जब ढ़क्‍कन खोला तो छात्र फूट-फूट कर रोने लगा. 

छात्र संघ नेताओं ने YCP नेता सहदेव के साथ शिक्षक एल्विन बाबा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने मांग की कि शिक्षक को ड्यूटी से हटाया जाए और एससी-एसटी अत्याचार का मामला दर्ज किया जाए. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर शिक्षक बाबा को हिरासत में ले लिया है. आगे की जांच अभी जारी है.

(कोनसीमा से अब्‍दु‍ल की रि‍पोर्ट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement