Advertisement

एजुकेशन न्यूज़

Schools- College Closed: कांवड़ यात्रा के चलते यूपी के इन जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, परीक्षाएं स्थगित

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST
  • 1/6

Kanwar Yatra, UP Schools- College Closed: कांवड़ यात्रा के चलते उत्तर प्रदेश में शिव भक्तों की सुविधा के लिए तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं. मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस एवं प्रशासन ने यातायात प्रबंधन के साथ-साथ चिकित्सा सुविधा और पथप्रकाश के साथ कंट्रोल रूम बनाया है. 04 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो गई और इसका समापन 15 जुलाई को होगा जब भगवान शिव को पवित्र गंगा जल अर्पित किया जाएगा. इस बीच यूपी के कई जिलों में स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है.

  • 2/6

मुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिला में सभी स्कूल-कॉलजे 8 दिन तक बंद रहेंगे. सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेज 08 जुलाई को बंद होंगे और 16 जुलाई 2023 को खुलेंगे. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर यहां सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थान 8 से 16 जुलाई तक बंद रहेंगे.

  • 3/6

मेरठ, सहारनपुर और बागपत में भी स्कूल बंद
कांवड़ यात्रा के चलते मेरठ में भी सभी स्कूल और कॉलेजों को 10 जुलाई से बंद करने का आदेश दे दिया गया है.  10 से 17 जुलाई तक सभी स्कूल, डिग्री कॉलेज, कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे. इसके अलावा बागपत, सहारनपुर में भी स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement
  • 4/6

बदायूं
कावंड़ यात्रा के मद्देनजर डीएम मनोज कुमार के निर्देश पर कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि कक्षा एक साथ आठ तक के विद्यालय शनिवार और सोमवार को बंद रहेंगे, वहीं मंगलवार को यथावत खुलेंगे. बीते मंगलवार को कांवर यात्रा शुरू हो गई. इसका समापन 15 अगस्त को होगा जब भगवान शिव को पवित्र गंगा जल अर्पित किया जाएगा.

  • 5/6

पॉलिटेक्निक परीक्षाएं स्थगित
मेरठ और मुजफ्फरनगर में पॉलिटेक्निक परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया गया है. 10 से 15 जुलाई तक होने वाली परीक्षाएं अब 21 जुलाई से शुरू होंगे और 26 जुलाई तक चलेंगे. 

  • 6/6

1379 सीटीटीवी और 3000 पुलिसकर्मी तैनात
मुजफ्फरनगर के डीएम अरविंद मल्लप्पा बेंगारी ने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर 1,379 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. एसएसपी संजीव सुमन ने कहा कि यात्रा सुरक्षा के लिए 3,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा. यात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए यहां गंग नहर रोड पर भारी यातायात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और 11 जुलाई से दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को डायवर्ट कर दिया जाएगा. दिल्ली से देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार राजमार्ग पर यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ दिया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement