दिल्ली के नामी स्कूलों में दाखिला लेना डॉक्टर-इंजीनियर बनने के लिए एडमिशन लेने से कम नहीं है. यहां के नामी ब्रांडेड कहे जाने वाले स्कूलों में दाखिले के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा रहती है. एक एक सीट पर कई बच्चों के लिए दावेदारी होती है. स्कूल राज्य सरकार द्वारा तय गाइडलाइन के अनुसार ही एडमिशन ले सकते हैं. इस साल के दाखिले को लेकर शिक्षा निदेशालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी हो गया है. जानिए- एडमिशन की पूरी टाइमलाइन और इस साल के नियम.
बता दें कि इस साल कोविड -19 महामारी के चलते 2021-2022 सत्र के लिए बेहद प्रतिस्पर्धी नर्सरी प्रवेश प्रक्रिया में काफी देरी हुई है. 2020-2021 सत्र के लिए, कार्यक्रम 13 नवंबर, 2019 को जारी किया गया था और आवेदन प्रक्रिया 29 नवंबर से शुरू हुई थी.
बुधवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, स्कूलों को अपने प्रवेश मानदंड (एडमिशन क्राइटेरिया) 17 फरवरी तक अपलोड करने होंगे और आवेदन 18 फरवरी से शुरू होंगे. अभिभावकों को स्कूलों में फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 4 मार्च है.
चयनित बच्चों की पहली सूची 20 मार्च को और दूसरी सूची 25 मार्च को प्रकाशित की जाएगी. स्कूल ये सूची अपनी वेबसाइट में जारी करेंगे. बता दें कि यह पूरी प्रक्रिया हर साल ऑनलाइन ही होती है. अभिभावकों के रजिस्टर्ड मोबाइल पर भी इसकी डिटेल भेजी जाती है.
यह अनुसूची दिल्ली के निजी स्कूलों में प्रवेश स्तर की कक्षाओं नर्सरी, किंडरगार्टन या कक्षा एक के प्रवेश के लिए है. सभी स्कूलों को प्रवेश स्तर की कक्षाओं में 22% सीटों को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / वंचित (ईडब्ल्यूएस / डीजी) श्रेणी के छात्रों और विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों के लिए 3% (CWSN) के लिए आरक्षित करना आवश्यक है.
इनका प्रवेश दिल्ली शिक्षा निदेशालय DoE द्वारा ड्रा के सेंट्रलाइज प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है. इसके लिए एक अलग कार्यक्रम बाद में DoE द्वारा जारी किया जाएगा.बता दें कि इस साल की नोटिफिकेशन में जोड़ा गया एक और बिंदु प्रवेश के समय फीस कलेक्शन पर प्रतिबंध को लेकर है.
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि "... स्कूल बंद हैं और वर्तमान में प्रवेश स्तर की कक्षाओं के लिए फिजिकल क्लासेज में पढ़ाई नहीं हो रही है, इसलिए निर्धारित पंजीकरण शुल्क, प्रवेश शुल्क, कॉशन शुल्क (यदि स्कूल पहले ही शुल्क लेता है) और शिक्षण शुल्क को छोड़कर कोई फीस स्कूल नहीं ले सकते है. और यह शुल्क प्रवेश के समय ही लिया जाएगा. इसके बाद निजी स्कूल अगले आदेश तक शिक्षण शुल्क ही ले सकेंगे.
देखें पूरा प्रवेश कार्यक्रम
नर्सरी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 18 फरवरी, 2021 से शुरू होगी.
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 4 मार्च, 2021 है.
प्रवेश के लिए पहली सूची 20 मार्च 2021 को जारी की जाएगी, दूसरी सूची 25 मार्च, 2021 तक निकलेगी.
प्रवेश प्रक्रिया 31 मार्च, 2021 तक होगी और कक्षाएं 1 अप्रैल 2021 से शुरू होंगी.
बता दें कि दिल्ली में लगभग 1700 निजी स्कूल हैं. इनमें तीन प्रवेश स्तर की कक्षाओं के लिए फॉर्म 4 मार्च, 2021 तक भरने हैं. बच्चे को नर्सरी के लिए चार वर्ष की आयु, केजी के लिए पांच वर्ष की आयु तथा कक्षा एक के लिए बच्चे की आयु छह वर्ष से कम होनी चाहिए.