Advertisement

एजुकेशन न्यूज़

सफेद कोट पहनाना चाहता था परिवार, कंगना घर से भागी और बन गईं सुपरस्टार

aajtak.in
  • 10 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST
  • 1/9

तीन राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार, चार फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार अपने नाम करने वाली कंगना बॉलीवुड क्वीन कहलाती हैं. इंडिया की टॉप हीरोइन में शुमार कंगना कभी हाईएस्ट पेड हीरोइन भी रही हैं. उन्होंने ये मुकाम अपने दम पर बनाया है. कभी अपनी इंग्ल‍िश को लेकर ताने सुनने का जिक्र करने वाली कंगना आज बेधड़क अंग्रेजी में बात करती हैं. क्या आप जानते हैं कि आख‍िर कंगना के पास कौन सी डिग्री है. उन्होंने कहां से कितनी पढ़ाई-लिखाई की है. 

  • 2/9

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत का जन्‍म 23 मार्च 1986 को हिमांचल प्रदेश के भांभला डिस्ट्रक के एक राजपूत परिवार में हुआ था. उनके पिता अमरदीप रनौत एक बिजनेस मैन और मां आशा रनौत स्कूल टीचर थे. घर में उनकी बड़ी बहन रंगोली और छोटा भाई अक्षत हैं. 

  • 3/9

कंगना के बारे में बताया जाता है कि वो बचपन में काफी पढ़ाकू किस्म की थीं. उनके प‍िता चाहते थे कि वो एक डॉक्टर बनें. ये सफेद कोट पहनाने का उनका सपना सिर्फ सपना ही बनकर रह गया क्योंकि कंगना पर मॉडल और हीरोइन बनने का ख्वाब तारी था. जिसके लिए वो अपने घर से भाग आई थीं. 

Advertisement
  • 4/9

कंगना रनौत की शुरुआती पढ़ाई डी. ए. वी. स्‍कूल चंडीगढ़ से हुई. पिता और परिवार चाहता था कि वो डॉक्टर बनें, लेकिन 16 साल की उम्र में ही वे दिल्‍ली आ गईं. दिल्ली आकर कंगना ने एक नामी थियेटर ग्रुप ज्‍वाइन कर लिया. जिसमें वो एक्ट‍िंग सीखने लगीं. उनकी एक्ट‍िंग की खास बात ये रही कि उन्होंने हर किरदार को खुद में उतारकर जिया. 

  • 5/9

कंगना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां चाहती थी कि उनकी शादी 16 साल की उम्र में हो जाए. इस बात को लेकर उनके घर में कई दिनों तक बहस भी हुई, लेकिन कंगना इसके लिए तैयार नहीं हुई. कंगना ने ये भी बताया कि उनकी मां ने उन्हें हर तरह का खाना बनाना सिखाया है. 

  • 6/9

भेदभाव को लेकर कंगना हमेशा से मुखर रही हैं. फिर चाहे वो लैंग‍िक हो या वर्ग का या भाई-भतीजावाद. एक इंटरव्यू में कंगना ने बताया था कि उनके पिता एक बार उनके लिए गुड़‍िया और भाई के लिए गन लाए तो भी वो खुलकर बोलीं और अपने प‍िता से इस बात के लिए नाराज भी हो गईं थीं. आज वो फिल्म इंडस्ट्री में भी भाई भतीजावाद यानी नेपोटिज्म पर खुलकर बोलती हैं. 

Advertisement
  • 7/9

बता दें कि कंगना न सिर्फ एक्ट‍िंग बल्क‍ि मॉडलिंग में भी एक बड़ा नाम रही हैं. उन्होंने कई बड़े ब्यूटी कंप्टीशंस में अपनी धमक बरकरार रखी है. वो  एलीट स्कूल ऑफ मॉडलिंग, मुंबई से भी जुड़ीं. अगर एजुकेशन की बात की जाए तो कंगना ने किसी विश्वविद्यालय से बड़ी एकेडमिक डिग्री नहीं ली है, क्योंकि उनकी पढ़ाई पर 12वीं में ही ब्रेक लग गया था. इसलिए वो बारहवीं तक ही पढ़ पाईं. 

  • 8/9

इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में संघर्ष के एक दौर के बाद उन्हें गैंगस्टर, लाइफ इन ए मेट्रो और फैशन जैसी फिल्में मिलीं. फिर धीरे धीरे वो इंडस्ट्री की क्वीन बन गईं. इस तरह काफी कम समय में अपने आप को इंडस्ट्री में स्थापित किया और सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि उन्हें फिल्ममेकिंग के पूरे प्रोसेस से लगाव है. कंगना ये भी कह चुकी हैं कि उन्होंने सपना देखा था कि जब वे प्रोड्यूसर बनेंगी तो उनका एक खुद का एक ऑफिस हो और 15 साल की मेहनत के बाद वो एक शानदार ऑफिस की मालिक भी बन गईं. 

  • 9/9

बुधवार को बीएमसी ने कंगना रनौत के मुंबई स्थित घर पर बुलडोजर चलाया था. इस एक्शन के बाद से कंगना रनौत लगातार शिवसेना और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर भड़क रही हैं. इस पूरे मुद्दे पर सोशल मीडिया पर भी कंगना रनौत छाई हुई हैं. बता दें कि ये पूरा मामला सुशांत केस में न्याय मांगने को लेकर कंगना द्वारा बयानबाजी से शुरू हुआ था. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement