Advertisement

एजुकेशन न्यूज़

JEE क्लियर करने वाले हर चौथे छात्र ने कोटा से की है तैयारी, IIT कानपुर ने शेयर की रिपोर्ट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST
  • 1/7

आईआईटी कानपुर के एक विश्लेषण से यह सामने आया है कि इस साल आईआईटी में प्रवेश पाने वाला हर चौथा उम्मीदवार कोटा से तैयारी कर रहा था. आईआईटी कानपुर ने इस साल जेईई एडवांस्ड परीक्षा आयोजित की थी. 
 

Photo: ITG

  • 2/7

आईआईटी कानपुर की रिपोर्ट के अनुसार, सभी सात ज़ोन से 1 लाख 87 हजार 113 छात्रों ने जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें हैदराबाद ज़ोन से 45 हजार 622 छात्र, बॉम्बे ज़ोन से 37 हजार 002 छात्र और दिल्ली ज़ोन से 34 हजार 69 छात्र थे.
 

Photo: ITG

  • 3/7

पंजीकृत छात्रों में हैदराबाद ज़ोन से 12 हजार 946 (28.37 प्रतिशत) छात्र थे, बॉम्बे ज़ोन से 11 हजार 226 (30.33 प्रतिशत) और दिल्ली ज़ोन से 11 हजार 370 (33.37 प्रतिशत) छात्रों ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा पास की है.
 

Photo: ITG

Advertisement
  • 4/7

दिल्ली ज़ोन से कुल 4 हजार 182 छात्रों, यानी यहां पास करने वालों में से 36.78% छात्रों को आईआईटी में एडमिशन मिला, जो पूरे देश में सबसे ज़्यादा सफलता दर (conversion rate) है.
 

Photo: ITG

  • 5/7

हैदराबाद ज़ोन में सबसे अधिक 4 हजार 363 (33.7 प्रतिशत) एडमिशन हुए हैं.  आईआईटी कानपुर ने इस साल जेईई एडवांस्ड परीक्षा आयोजित की थी. 
 

Photo: ITG

  • 6/7

बॉम्बे ज़ोन से कुल 3 हजार 825 छात्र, रुड़की ज़ोन से 1 हजार 729, कानपुर ज़ोन से 1 हजार 622, खड़गपुर ज़ोन से 1 हजार 655 और गुवाहाटी ज़ोन से 812 छात्र आईआईटी के लिए चुने गए हैं.
 

Photo: ITG

Advertisement
  • 7/7

इसके अलावा, रिपोर्ट से पता चला है कि शीर्ष 100 में हर दूसरा छात्र कोटा से आईआईटी की कोचिंग ले रहा है.

Photo: ITG

Advertisement
Advertisement