World Senior Citizens Day 2022: विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर जानें बुजुर्गों के लिए कौन सी योजनाएं चला रही है भारत सरकार

World Senior Citizens Day 2022: हर साल 21 अगस्त को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस (World Senior Citizens Day 2022) के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है. यह वो दिन है जब पूरी दुनिया बुजुर्गों के सम्मान में एक साथ खड़ी होती है. भारत सरकार भी देश के वरिष्ठ नागरिकों की बेहतरी के लिए कई योजनाएं चला रहा है.

Advertisement
World Senior Citizens Day 2022 World Senior Citizens Day 2022

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST

World Senior Citizens Day 2022: घर के बुजुर्गों को परिवार की नींव कहा जाता है, बुजुर्गों के अनुभव को ध्यान में रखते हुए उनसे सलाह लेनी चाहिए. उनका स्नेह और प्यार अनमोल है. हर साल 21 अगस्त को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस (World Senior Citizens Day 2022) के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है. यह वो दिन है जब पूरी दुनिया बुजुर्गों के सम्मान में एक साथ खड़ी होती है. इस साल हम 33वां वर्ल्ड सीनियर सिटिजंस डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. आइए जानते हैं इस दिन से जुड़ी खास बातें.

Advertisement

इस विशेष दिन पर, वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित हर समस्या पर चर्चा की जाती है, उनके अनुभव साझा किए जाते हैं और समाधान निकालने की कोशिश की जाती है. यह अवसर युवाओं को उनकी सेवाओं, उपलब्धियों और परिवार और देश के प्रति समर्पण के लिए उनकी सराहना करने का अवसर भी देता है.

वर्ल्ड सीनियर सिटिजंस डे का इतिहास
साल 1988 में पूर्व अमेरिका के राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने सबसे पहले वर्ल्ड सीनियर सिटिजंस डे का प्रस्ताव रखा था. उन्होंने औपचारिक रूप से विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस की स्थापना 19 अगस्त, 1988 को एक घोषणा पर हस्ताक्षर किया था. इसके दो साल बाद पहला विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस 14 दिसंबर, 1990 को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की महासभा द्वारा घोषित किया गया था. इस दिन का पहला उत्सव 1 अक्टूबर, 1991 को मनाया गया था लेकिन बाद में संयुक्त राष्ट्र संघ ने इसकी तारीख बदलकर 21 अगस्त की और तभी से पूरी दुनिया में 21 अगस्त को वर्ल्ड सीनियर सिटिजंस डे मनाया जाता है.

Advertisement

वरिष्ठ नागरिकों की बेहतरी के लिए भारत सरकार की योजनाएं

  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना: यह योजना एक सामाजिक सुरक्षा योजना और पेंशन प्लान है.
  • वरिष्ठ मेडिक्लेम पॉलिसी: यह सीनियर सिटीजन हेल्थ इंश्योरेंस एक मेडिकल बीमा योजना है, जो 60 से 75 साल के बीच के आयु वर्ग के नागरिकों के लिए है.
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (IGNOAPS): इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को पेंशन के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान देना है.
  • राष्ट्रीय वयोश्री योजना: इस योजना का उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे (BPL) की श्रेणी के उन वरिष्ठ नागरिकों को सहायता और सहायक उपकरण प्रदान करना है जो उम्र से संबंधित अक्षमता या असमर्थता से पीड़ित हैं.
  • बुजुर्गों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम (एनपीएचसीई): ग्रामीण क्षेत्रों में बुजुर्गों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम (NPHCE) बनाया गया है.
  • वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना: इस योजना के अंतर्गत आवेदक को 15 साल के लिए निवेश करना होता है. अगर आवेदक को 15 साल से पहले पैसों की जरूरत पड़ती है तो वह 98% खरीद मूल्य का पैसा निकाल सकता है.

बता दें कि भारत में 60 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के भारत में कई तरह की छूट भी जाती है. बसों में ट्रैवल करने के लिए पास में छूट दी जाती है. रेलवे के किराए में 40 प्रतिशत की छूट दी जाती है. इसके अलावा कुछ एयर लाइंस भी वरिष्ठ नागरिकों को किराए में छूट देती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement