World Patient Safety Day 2022: विश्व रोगी सुरक्षा दिवस (World Patient Safety Day) हर साल 17 सितंबर को मनाया जाता है ताकि रोगियों की सुरक्षा के लिए जागरुकता बढ़ाने और दुनिया भर में हस्तक्षेप करने के लिए प्रेरित किया जा सके. दुनिया भर के देशों की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में रोगियों की सुरक्षा को सबसे आगे रखने के लिए प्रेरित करता है. यह विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा प्रायोजित 11 वैश्विक स्वास्थ्य अभियानों में से एक है.
क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड पेशेंट सेफ्टी डे?
आमतौर पर हम सभी किसी न किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं ही होंगे जिसे गलत दवाई या मेडिकल लापरवाही का सामना करना पड़ा है. विश्व रोगी सुरक्षा दिवस का उद्देश्य विश्व स्तर पर गलत और असुरक्षित दवाईओं के चलते होने वाले नुकसान के बारे में भी जागरुकता और जरूरी कार्रवाई को बढ़ावा देना है. क्योंकि पिछले कुछ सालों में हेल्थ केयर सिस्टम में हुई प्रगति के साथ, यह नई तकनीक, उपचार और दवाओं के आने के साथ और अधिक जटिल हो गया है.
विश्व रोगी सुरक्षा दिवस का इतिहास क्या है?
विश्व रोगी सुरक्षा दिवस की स्थापना विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा मई 2019 में की गई थी जब 72वीं विश्व स्वास्थ्य सभा (72nd World Health Assembly) ने 'रोगी सुरक्षा पर वैश्विक कार्रवाई' पर प्रस्ताव WHA 72.6 को अपनाया था.
विश्व रोगी सुरक्षा दिवस 2022 की थीम
विश्व रोगी सुरक्षा दिवस 2022 की थीम 'दवा सुरक्षा' है, जिसका नारा 'दवा बिना नुकसान' है.
विश्व रोगी सुरक्षा दिवस कैसे मनाया जाता है?
इस दिन विश्व स्तर पर मेडिकेशन सेफ्टी को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों, सेमिनारों, वेबिनार और अन्य एक्टिविटीज आयोजित की जाती हैं. इसके अलावा WHO रोगियों की देखभाल के जोखिम को कम करने करने के लिए मेडिकेशन सेफ्टी सॉल्यूशन और टेक्निकल प्रोडक्ट्स लॉन्च करता है.
aajtak.in