GK Quiz: किसी भी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने के लिए सामान्य ज्ञान का नॉलेज होना बेहद जरूरी है. यही वजह है कि आजकल सामान्य ज्ञान की तैयारी पर काफी जोर दिया जा रहा. सिविल सर्विसेस से लेकर राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सामान्य से एग्जाम में भी बेसिक जनरल नॉलेज के ज्ञान के बिना पास नहीं हुआ जा सकता है.
>सवाल: गुब्बारों को भरने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है?
जवाब: हाइड्रोजन
>सवाल: साइमन कमीशन कब भारत आया?
जवाब: 1928
>सवाल: जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ?
जवाब: 13 अप्रैल 1919 में
>सवाल: कौन सा फूल 12 साल में एक बार खिलता है ?
जवाब: नीलकुरिंजी।
>सवाल: भारत रत्न पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय कौन थे?
जवाब: डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
>सवाल: किस ग्रह के पास सबसे ज्यादा चंद्रमा हैं?
जवाब: शनि के पास सबसे ज्यादा 82 चंद्रमा हैं
>सवाल: अंतरिक्ष की दूरी नापने के लिए कौन सी सही इकाई है?
जवाब: लाइट ईयर।
>सवाल: DJ का फुल फॉर्म क्या होता है?
जवाब: डिस्क जॉकी (Disc Jockey)
>सवाल: कैलकुलेटर को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब: कैलकुलेटर को हिंदी में गणक या परिकलक कहा जाता है.
aajtak.in