ऐसा शहर... जहां एक ही बिल्डिंग में रहते हैं सारे लोग, जानें क्या है इसकी कहानी

अलास्का के एक छोटे से शहर में ऐसी इमारत है जिसमें वहां के 75 फीसदी लोग रहते हैं. इस बिल्डिंग में हर वो चीज मौजूद है जो एक आम व्यक्ति की जरूरत होती है. ये केवल एक बिल्डिंग नहीं बल्कि पूरा शहर है. लेकिन इसमें कितनी हकीकत है आइए जानते हैं.

Advertisement
अलास्का में एक इमारत के नीचे रहती है 75 फीसदी आबादी. ( Photo: Getty Image) अलास्का में एक इमारत के नीचे रहती है 75 फीसदी आबादी. ( Photo: Getty Image)

aajtak.in

  • अमेरिका ,
  • 28 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

अमेरिका में एक छोटा सा शहर है, जहां सिर्फ दो बड़े बिल्डिंग और कुछ फैसिलिटी सेंटर हैं. यहां एक दो नहीं बल्कि 15 हजार लोग रहते हैं और इनमें से एक बिल्डिंग में ही अधिकतर लोगों का घर है. यानी पूरा शहर एक ही बिल्डिंग में बसा हुआ है. यह सुनने में थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन सच्चाई है. इस शहर का नाम है - व्हिटियर सिटी. 

Advertisement

मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 36 साल की महिला जेमी लोन सात साल तक इस शहर में रही. अब उसने वहां की हैरान करने वाली कहानी शेयर की है. जेमी ने बताया कि व्हिटियर सिटी के बिल्डिंग में अपने पति के साथ रहती थी. ये इमारत 14 मंजिल की है जिसमें 150 फ्लैट के साथ हर सुविधा मौजूद है. लेकिन इसके पीछे की क्या हकीकत है चलिए जानते हैं.

एक छत के नीचे बसता है पूरा शहर  
इस इमारत के अंदर किराने की दुकान से लेकर पोस्ट ऑफिस तक की पूरी सुविधा मौजूद है.जेमी लोन के मुताबिक जब अक्टूबर और मई के महीने में ये बंद होता है तो उन्हें खरीदारी करने के लिए एक घंटे की ड्राइव कर बगल के शहर में जाना होता जो बेहद जोखिम भरा है. 

साल 1957 में बनी थी इमारत
जेमी ने बताया कि हमने इस जगह पर शिफ्ट होने का फैसला इसलिए किया क्योंकि वह खूबसूरत होने के साथ-साथ काफी सस्ता भी है. इस इमारत को साल 1957 में अमेरिकी सेना के रहने के लिए बनाया गया था. यहां सिर्फ 15 हजार पाउंड में एक फ्लैट मिल गया था. 

Advertisement

इन सुविधाओं से हैं युक्त 
जेमी के मुताबिक, इस बिल्डिंग में छोटा सा स्टोर भी है. इसके अंदर एक स्कूल भी है. इस इमारत के सभी ब्लॉक और फैसिलिटी सेंटर्स एक सुरंग के जरिए जुड़े हुए हैं. 

सुरंग के जरिए है रास्ता 
इस शहर में बेहद भयानक बर्फीले तूफान भी आते हैं. इसका तापमान भी माइनस में भी चला जाता है. यही वजह है कि आने-जाने के लिए इन अंडरग्राउंड टनल का इस्तेमाल किया जाता है. बच्चे स्कूल जाने के लिए भी इस सुरंग का इस्तेमाल करते हैं. कहीं भी आने जाने के लिए इस बिल्डिंग से जुड़े अंडरग्राउंड टनल ही कम्युनिकेशन का एक जरिया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement