Gujarat के जूनागढ़ में अरब सागर किनारे बना Somnath Temple, सदियों के इतिहास का गवाह रहा है. ये मंदिर करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है. सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है. Somnath Temple पर जितने हमले हुए हैं, शायद ही किसी और स्मारक ने उतने हमले झेले हों. कभी महमूद गजनवी ने सोमनाथ पर हमला करके वहां कत्लेआम मचाया तो कभी औरंगजेब ने सोमनाथ मंदिर को ढहवा दिया. सोमनाथ मंदिर बार बार बनता और ढहता रहा, आखिरकार देश आजाद हुआ तो सरदार वल्लभ भाई पटेल ने बनवाया नया Somnath Temple. देखें सोमनाथ मंदिर की कहानी