जानें कैसे दीवार टूटने के बाद मजबूत ताकत बना जर्मनी

1989 में पूर्वी जर्मनी में कम्युनिस्ट पार्टी का पतन हो गया. 9 नवंबर, 1989 को बलन दीवार तोड़ दी गई. जुलाई, 1990 में सोवियत राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचोव द्वारा नर्म रुख अपनाने के बाद दोनों जर्मन राष्ट्रों के एकीकरण का रास्ता प्रशस्त हो गया. 3 अक्टूबर 1990 को पूर्वी जर्मनी का पश्चिमी जर्मनी में एकीकरण हो गया.

Advertisement
दीवार टूटने के बाद मजबूत ताकत बना जर्मनी दीवार टूटने के बाद मजबूत ताकत बना जर्मनी

23 मई, 1949 को सोवियत हिस्से वाले जर्मनी को फेडरल रिपब्लिक ऑफ जर्मनी घोषित करके बॉन को उसकी राजधानी बनाया गया. वहां सोवियत यूनिटी (कम्युनिस्ट पार्टी) के नेतृत्व में एक दलीय शासन व्यवस्था की स्थापना की गई. 7 अक्टूबर, 1949 को एक केंद्रीकृत संविधान को अपनाया गया.

दोनों जर्मन देशों के मध्य अविश्वास की खाई उस समय और गहरा गई जब 1961 में पूर्वी जर्मनी ने बर्लिन दीवार का निर्माण कराया. ऐसी परिस्थितियों में पश्चिमी जर्मनी अमेरिका व यूरोपीय देशों के और करीब आ गया.

Advertisement

1982 में क्रिश्चियन डेमोक्रेट पार्टी के हेलमुट कोल पश्चिमी जर्मनी के नए चांसलर चुने गए. इनके शासनकाल के दौरान पश्चिमी जर्मनी ने आर्थिक विकास की नई बुलंदियाँ छुईं. 1989 में पूर्वी जर्मनी में कम्युनिस्ट पार्टी का पतन हो गया. 9 नवम्बर, 1989 को बलन दीवार तोड़ दी गई. जुलाई, 1990 में सोवियत राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचोव द्वारा नर्म रुख अपनाने के बाद दोनों जर्मन राष्ट्रों के एकीकरण का रास्ता प्रशस्त हो गया. 3 अक्टूबर 1990 को पूर्वी जर्मनी का पश्चिमी जर्मनी में एकीकरण हो गया.

(1) जर्मनी का एकीकरण बिस्‍मार्क ने किया.

(2) बिस्‍मार्क प्रशा के शासक विलियम प्रथम का प्रधानमंत्री था.

(3) जर्मनी का सबसे शक्तिशाली राज्‍य प्रशा था.

(4) बिस्‍मार्क जर्मनी का एकीकरण प्रशा के नेतृत्‍व में चाहता था.

(5) विलियम को जर्मन संघ के सम्राट का ताज 8 फरवरी 1871 ई. को पहनाया गया.

(6) बिस्‍मार्क को सबसे अधिक डर फ्रांस से था.

(7) जर्मनी की राष्ट्रीयता का संदेशवाहक नेपोलियन बोनापार्ट को माना जाता है.

(8) जर्मनी के आर्थिक राष्ट्रवाद का पिता फ्रेडरिक लिस्‍ट को माना जाता है.

(9) जर्मनी की राष्ट्रीय सभा को डायट के नाम से जाना जाता था.

(10) डायट फ्रेंकफर्ट में होती थी.

(11) जर्मन साम्राज्‍य पर ऑस्ट्रिया का शासन 1815-1850 ई. तक रहा.

(12) जर्मन साम्राज्‍य में ऑस्ट्रिया का चांसलर मेटरनिख था .

(13) राके, बोमर और लसर दार्शनिकों ने एकीकृत जर्मन राष्ट्र के निमार्ण में अहम भूमिका निभाई.

(14) फ्रैंकफर्ट संविधान सभा का गठन मई 1848 ई. में हुआ.

(15) विलियम प्रथम के शासन में प्रशा का रक्षामंत्री वानरून था.

(16) विलियम प्रथम के शासन में प्रशा का सेनापति वान माल्‍टेक था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement