देश और दुनिया के इतिहास में 30 अप्रैल कई कारणों से महत्वपूर्ण है, जिनमें ओसामा बिन लादेन के मारे जाने की घोषणा और 1886 में अमेरिका के शिकागो में श्रमिकों का प्रदर्शन शामिल है.
1961: क्यूबा के प्रधानमंत्री डॉक्टर फ़िदेल कास्त्रो ने क्यूबा को समाजवादी राष्ट्र घोषित कर दिया और चुनावी प्रक्रिया को खत्म कर दिया.
1840: यूनाइटेड किंगडम ने पहला आधिकारिक डाक टिकट जारी किया.
1851: रानी विक्टोरिया ने लंदन में ग्रेट एक्जीविशन खाेली.
1886: अमेरिका के शिकागो में रोजाना आठ घंटे काम करने की मांग कर रहे श्रमिकों ने हड़ताल की. तब से पूरी दुनिया में 1 मई को श्रमिकों के अधिकारों के लिए रैलियों और प्रदर्शनों का सिलसिला चलने लगा.
1914: कार निर्माता फोर्ड वह पहली कंपनी बनी जिसने अपने कर्मचारियों के लिए आठ घंटे काम करने का नियम लागू किया.
1960: महाराष्ट्र को राज्य घोषित किया गया था.
1923: भारत में मई दिवस मनाने की शुरुआत सन 1923 में चेन्नई में हुई. इससे पहले भारत के 80 देश ऐसे थे जहां एक मई को श्रम दिवस के रूप में मनाया जाता था.
2009: स्वीडन में समान सेक्स मैरिज को कानूनी तौर पर वैध घोषित किया गया.
2011: बराक ओबामा ने घोषणा की कि 11 सिंतबर के धमाकों का मा्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन मारा गया है.