जब क्रिकेट जेंटलमैन के साथ-साथ लेडीज खेल बना...

क्रिकेट को वैसे तो जेंटलमैन गेम कहा जाता रहा है मगर यह गतिरोध साल 1745 में 26 जुलाई के रोज टूटा था. आज ही के दिन महिलाओं ने आधिकारिक तौर पर क्रिकेट खेलना शुरू किया था.

Advertisement
Cricket Cricket

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

क्रिकेट अपने शुरुआती दिनों से ही ऐसा खेल बना रहा जिसे पुरुषों का खेल माना जाता रहा लेकिन यह गतिरोध साल 1745 में 26 जुलाई के रोज ही टूटा. आज ही के दिन सरे को दो गांव ब्रैमले वुमैन और हैम्बलेडन वुमैन के बीच इतिहास का पहला महिला क्रिकेट मैच खेला गया था.

1. द रीडिंग मर्करी अखबार में खबर छपी थी कि 'ब्रैमले गर्ल्स' ने 119 रन बनाए जबकि हैम्बलेडन गर्ल्स ने 127.

Advertisement

2. पहला महिला क्रिकेट क्लब व्हाइट हीथर क्लब का गठन साल 1887 में यॉर्कशायर में किया गया.

3. साल 1958 में इंटरनेशनल वुमेन क्रिकेट काउंसिल (IWCC) का गठन हुआ, जो दुनिया भर में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देता है.

4. साल 1934 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिला क्रिकेट की शुरुआत हुई.

5. साल 2015 में 1 अक्टूबर से ICC वुमेंस रैंकिंग आरंभ हुई.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement