वैसे तो हमारे देश में ऐसे कई शहर हैं जो अलग-अलग वजहों से पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं मगर राजस्थान के जयपुर शहर की बात ही जुदा है. इस शहर के स्थापत्य का श्रेय महाराजा सवाई जय सिंह को जाता है. उनका निधन साल 1721 में 21 सितंबर के रोज ही हुआ था.
1. इस शहर के इमारतों के गुलाबी रंग की वजह से इस शहर को गुलाबी नगरी के नाम से जाना जाता है.
2. उन्होंने अपने पिता महाराजा बिशन सिंह के निधन के बाद मात्र 11 साल की उम्र में शासन संभाल लिया था.
3. उनकी बड़ी उपलब्धि के तौर पर जयपुर का निर्माण रहा. इसके अलावा उन्होंने मथुरा, जयपुर, बनारस, उज्जैन और दिल्ली में ऑब्जरवेटरी बनवाई.
4. "सवाई" का मतलब अपने समकालीनों से सवा गुना बेहतर होना होता है. यह विशेष तमगा लंबे वक्त से जयपुर राजघराने के साथ रहा.
5. उन्होंने शादी का बिना वजह खर्च कम करने और जजिया कर हटवाने में अहम भूमिका अदा की.
विष्णु नारायण