एक ऐसा व्यक्ति जो मानसिक रोगियों को मुख्य धारा में ले आया

आज फिलिप पिनेल नामक फ्रांसीसी फिजिशियन का जन्मदिन है, उन्हें मानसिक रोगियों को मुख्यधारा में लाने का श्रेय दिया जाता है.

Advertisement
Philippe Pinel Philippe Pinel

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

हमारी दुनिया में लोग जब सामान्य लोगों को जीने नहीं देते तो सोचिए कि मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों के साथ क्या होता होगा, लेकिन फिर फिलिप पिनेल 20 अप्रैल 1745 में पैदा हुए और सब-कुछ पहले सा नहीं रहा.

1. वे एक फ्रांसीसी फिजिशियन थे और उन्हें खास तौर से मानसिक रोगियों को देखभाल मुहैया कराने की शुरुआत करने वाला कहा जाता है.

Advertisement

2. उन्होंने साल 1809 में एक मामले का ब्यौरा दिया, इसे शिजोफ्रेनिया (मानसिक रोग) का पहला दस्तावेज माना जाता है.

3. उन्होंने मेंटल डिस्ऑर्डर के प्रकार और उनके इलाज की अहम जानकारी दुनिया को मुहैया करायी.

4. मेडिकल साइंस में केस हिस्ट्री रखने की शुरुआत भी उन्होंने ही की थी.

5. उनकी 'ट्रीटाइज ऑन इनसेनिटी' को आधुनिक मनोचिकित्सा का आधार माना जाता है.

सौजन्य: NEWSFLICKS

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement