जिस शख्स ने चंडीगढ़ शहर को बसाने का काम किया...

चंडीगढ़ शहर का नक्शा बनाने वाली शख्सियत का नाम ले कार्बुजिए था. वे साल 1965 में 27 अगस्त के रोज ही दुनिया से रुखसत हुए थे.

Advertisement
Le Corbusier Le Corbusier

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

भारत में एक दौर ऐसा भी था जब शहर बसाए जा रहे थे. दिल्ली बसाने वाले लुटियन और चंडीगढ़ बसाने वाले ले कार्बुजिए थे. वे फ्रांस के रहने वाले थे. उनका निधन साल 1965 में 27 अगस्त के रोज हुआ था.

1. उन्होंने चंडीगढ़ का ब्लूप्रिंट तैयार किया. यह उनकी किताब द रेडिएंट सिटी पर आधारित थी.

2. उनके जन्म का नाम चार्ल्स एडवर्ड जेनर था जो बाद के दिनों में बदलकर ले कोर्बुजिए हो गया.

Advertisement

3. उन्होंने 26 मीटर ऊंचे ओपन हैंड स्मारक का निर्माण करवाया. यह राज्य सरकार का प्रतीक है.

4. वे 1930 के दौर में फ्रांसीसी दक्षिणपंथी राजनीति का हिस्सा रहे.

5. 10 स्विस फ्रैंक नोट पर उनकी तस्वीर छपी है.

6. कुछ समय के लिए वे सिंडिकलिस्ट पत्रिका प्रेल्यूद के संपादक भी रहे.

 

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement