10 लाख डॉलर में बिकी थी इनकी पेंटिंग

नुक्कड़ नाटकों को युवाओं तक पहुंचाने वाले सफदर हाशमी का जन्म 12 अप्रैल 1954 को हुआ था. जानिए इनसे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें...

Advertisement
Safdar Hashmi Safdar Hashmi

स्नेहा

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

देश के जाने-माने वामपंथी नाट्य लेखक और निर्देशक सफदर हाशमी का जन्म 12 अप्रैल 1954 को हुआ था.

जानिए इस कलाकार से संबंधित महत्वपूर्ण फैक्ट्स...

1. जन नाट्य मंच की स्थापना की, जिसे जनम भी कहा गया.

2. हल्ला बोल नाटक का मंचन करते वक्त गाजियाबाद में हत्या कर दी गई.

3. राजकुमार संतोषी ने 2008 में हल्ला बोल नामक फिल्म भी बनाई, जो उनकी जिंदगी पर आधारित थी.

Advertisement

4. सफदर के देहांत के दो रोज बाद उनकी पत्नी की अगुवाई में जनम के ट्रूप ने उसी जगह नाटक किया.

5. 10 लाख डॉलर में बिकी एम एफ हुसैन की ट्रिब्यूट टू हाशमी पेंटिंग

सौजन्य: NEWSFLICKS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement