इस आदमी के बगैर नहीं जान पाते इंसान और बंदर का रिश्ता!

जानिए एक ऐसे व्यक्ति के बारे में जिसकी किताब ने दुनिया भर में तहलका मचा दिया था.

Advertisement
Charles Darwin Theory Charles Darwin Theory

स्नेहा

  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

इंग्लैंड के मशहूर भू-विज्ञानी चार्ल्स डार्विन का निधन 1882 में 19 अप्रैल को हुआ था. जानिए उनके बारे में खास बातें...

1. डार्विन ने बताया कि धरती पर एक ही पूर्वज के जरिए सभी प्रजातियां अस्तित्व में आईं हैं.

2. एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी में डॉक्टर बनने गए लेकिन वहां खून देखकर डर गए और यह विचार ही त्याग दिया.

3. डार्विन की किताब 'ऑरिजिन ऑफ स्पिशिज' की 1250 प्रतियां प्रकाशित हुईं और हर किताब 15 शिलिंग्स में बिकीं. आज इनकी कीमत करीब 23 हजार डॉलर से ज्यादा है.

Advertisement

4. डार्विन की इस किताब के कारण कई धार्मिक मान्यताओं को झटका भी लगा. पहली बार जीवों की उत्पत्ति पर किसी ने इतनी बड़ी किताब लिखी थी.

5. 'सबसे ताकतवर नस्ल नहीं बचती. सबसे समझदार नस्ल भी नहीं बचती. बचती तो वो नस्ल है, जो खुद को बदलाव के मुताबिक ढाल लेती है.'

सौजन्य: NEWSFLICKS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement