एक शख्स जिसने राजा हरिश्चंद्र फिल्म का प्रोडक्शन संभाला...

जमशेदजी फ्रामजी मदन को दुनिया एक ऐसे शख्स के तौर पर जानती है जिन्होंने राजा हरिश्चंद्र फिल्म का प्रोडक्शन संभाला था. वे साल 1923 में 28 जून को दुनिया से रुखसत हुए थे.

Advertisement
Jamshedji Framji Mdan Jamshedji Framji Mdan

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2016,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

हमारे देश की फिल्म इंडस्ट्री को सफल और समृद्ध बनाने में बहुतों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है लेकिन जमशेदजी फ्रामजी मदन की बात ही जुदा है. उन्होंने सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र फिल्म का प्रोडक्शन संभाला था. वे साल 1923 में 28 जून को दुनिया से रुखसत हो गए थे.

1. उन्होंने एल्फिंस्टोन बायोस्कोप कंपनी के बैनर तले साल 1917 में सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र फिल्म का प्रोडक्शन संभाला था.

Advertisement

2. उनकी कंपनी मदन थियेटर्स ने फिल्मों का निर्माण, डिस्ट्रिब्यूशन और एग्जीबिशन किया और साथ ही विदेशी फिल्में आयात कीं.

3. उन्होंने एल्फिंस्टोन पिक्चर पैलेस खोला जो बाद में जाकर चैपलिन सिनेमा खोला.

4. मदन थियेटर्स ने साल 1917 से 1937 के बीच 113 फिल्मों का निर्माण किया.

5. वे ऐसे पहले शख्स थे जिन्होंने साइलेंट फिल्मों के अंतिम दौर में गैर-पौराणिक और सामाजिक फिल्मों को बढ़ावा दिया.

6. साल 1931 में उनकी कंपनी के पास 126 सिनेमा ऑडिटोरियम का जिम्मा था.

 

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement