जानिए दुनिया के 7 देशों के 'National Anthem' की कहानी

भारतीय राष्ट्रगान के बारे में आपको काफी जानकारियां होंगी लेकिन क्या आपको विश्व के अन्‍य देेशों के राष्ट्रगान से जुड़ी रोचक कहानियां पता हैं?

Advertisement
Spain National Anthem Spain National Anthem

स्नेहा

  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

किसी भी देश का राष्ट्रगान उसके गौरवशाली इतिहास और वर्तमान को बताने का जरिया होता है. हम जहां के नागरिक हैं, उस देश से जोड़ने का काम राष्ट्रगान करता है. दुनिया के कई देशों का राष्ट्रगान ऐसा भी है , जिसमें देश की स्वतंत्रता के इतिहास से लेकर उसके प्राकृतिक सौंदर्य के बारे में बताया गया है. जानिए कुछ देशों के राष्ट्रगान से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में....

Advertisement

मैक्सिको
इस देश ने जब राष्ट्रगान लिखने के लिए प्रतियोगिता चलाई तो वहां के कवि Francicso González Bocanegra की गर्लफ्रेंड ने उनसे इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने को कहा था. मगर उन्होंने हिस्सा लेने से मना कर दिया. इसके बाद उनकी गर्लफ्रेंड ने कवि को मैक्सिको का मानचित्र, उसकी तस्वीरें और इतिहास की किताबें देकर एक कमरे में बंद कर दिया.
यही नहीं उनकी गर्लफ्रेंड ने दरवाजा तब तक नहीं खोला जब तक की अंदर से एक गीत लिखकर उन्‍होंने बाहर नहीं भेजा. आखिरकार उन्होंने राष्ट्रगान लिखे जाने के लिए होने वाली प्रतियोगिता में जीत हासिल की. आज भी उन‍के लिखे राष्‍ट्रगान को मैक्सिको में गाया जाता है.

जापान
इस देश का राष्ट्रगान 'किमा गा यो' काफी पुराना है. इसके लेखक का नाम भी लोगों को नहीं मालूम है. ऐसा माना जाता है कि यह जापान के हीयान अवधि (794-1185) के दौरान लिखा गया था.

Advertisement

स्पेन
इस देश का राष्ट्रगान मिलिट्री के मार्चिंग ट्यून की तरह बजता था. बाद में इसमें कुछ शब्द जोड़े गए थे लेकिन 1970 के बाद से स्पेन के राष्ट्रगान में कोई भी शब्द नहीं है. तब से लेकर अब तक यहां के राष्‍ट्रगान में सिर्फ धुन ही बजाई जाती है.  

यूगांडा
दुनिया का सबसे छोटा राष्ट्रगान यूगांडा का है. हालांकि‍ अवध‍ि बढ़ाने के लिए इसे अक्सर दो बार बजा दिया जाता है. वाकई इसे स्मार्ट स्टेप ही कहा जाएगा!

कोस्टा रीका
1853 में यहां के राष्ट्रपति ने कैप्टन Manuel Maria Gutierrez को राष्ट्रगान का म्यूजिक कम्‍पोज करने को कहा था. इसकी जिम्मेदारी उठाने के लिए उन्होंने मना कर दिया था. उनका कहना था कि वळ इतनी बड़ी जिम्मेदारी नहीं उठा सकते हैं. इसका नतीजा यह हुआ कि राष्ट्रपति ने उन्हें जेल में डाल दिया. आखिरकार उन्होंने म्यूजिक कंपोज किया. 1900 में José María Zeledón Brenes ने इसमें गीत जोड़े.

साइप्रस
पड़ोसी से अच्छी चीजें सीखना कोई खराब बात नहीं है, इसका उदाहरण है साइप्रस. इस देश के पास अपना राष्ट्रगान नहीं है. यह ग्रीस और तुर्की के राष्ट्रगान का उपयोग अपनी जरूरत के हिसाब से करता हैं.

साउथ अफ्रीका
इस देश के राष्ट्रगान की रोचक बात यह है कि इसमें पांच भाषाओं का इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement

भारत
हमारे देश का राष्ट्रगान गुरु रवींद्रनाथ टैगोर ने लिखा है और इसकी अवधि 52 सेकेंड है. वैसे टैगोर को दो देशों, भारत और बांग्लादेश का राष्ट्रगान लिखने का गौरव प्राप्त है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement