देश और दुनिया के इतिहास में 22 जुलाई

देश और दुनिया के इतिहास में आज का दिन कई कारणो से खास है. आज ही के दिन  साल 1775 को जॉर्ज वॉशिंगटन ने अमेरिकी सेना की कमान संभाली थी.

Advertisement
George Washington George Washington

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

देश और दुनिया के इतिहास में आज का दिन कई कारणो से खास है. आज ही के दिन  साल 1775 को जॉर्ज वॉशिंगटन ने अमेरिकी सेना की कमान संभाली थी.

648: यूक्रेन में खमेलनत्सकी विद्रोह के दौरान 10 हजार यहूदियों की हत्या हुई.

1775: जॉर्ज वॉशिंगटन ने अमेरिकी सेना की कमान संभाली.जार्ज वाशिंगटन अमेरिका के पहले राष्ट्रपति थे.

1933: राष्ट्रवादी नेता मोहन सेन गुप्ता का निधन हुआ था.

Advertisement

2003: इराक में हवाई हमले में तानाशाह सद्दाम हुसैन के दो बेटे मारे गए थे.

2013: ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और केट मिडिलटन के पहले बच्चे प्रिंस जॉर्ज का जन्म हुआ.

2014: एक रिपोर्ट में 9/11 हमले को सरकारी संस्थाओं की नाकामी करार दिया गया.

 

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement