देश और दुनिया के इतिहास में आज का दिन कई कारणों से खास है. जिनमें भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक विक्रम साराभाई का जन्म भी शामिल हैं.
1765: इलाहाबाद संधि के तहत भारत में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन की शुरुआत हुई.
1908: हेनरी फोर्ड की कार कंपनी ने पहला कार मॉडल बनाया.
1914: प्रथम विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटेन ने ऑस्ट्रिया-हंगरी पर हमले का ऐलान किया.
1919: भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक विक्रम साराभाई का अहमदाबाद में जन्म हुआ.
1960: नासा ने अपना पहला सफल संचार उपग्रह ईको-ए प्रक्षेपित किया.
1981: आईबीएम ने अपना पहला पर्सनल कंप्यूटर पेश किया जिसकी कीमत 16 हजार डॉलर रखी गई थी.
विष्णु नारायण