भारत का पूर्व प्रधानमंत्री जिसे दुनिया युवा तुर्क कहती थी...

देश के 9वें प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को युवातुर्क की उपाधि इंदिरा गांधी ने दी थी और आपातकाल के दिनों में वे उनके सबसे प्रबल विरोधी बन कर उभरे. वे साल 2007 में 8 जुलाई के रोज ही दुनिया से रुखसत हुए थे.

Advertisement
Chandra Shekhar Chandra Shekhar

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

वैसे तो भारत में अब तक कई प्रधानमंत्री हुए हैं लेकिन देश के नौंवे प्रधानमंत्री और माटी के लाल के रूप में चंद्रशेखर ही रहे. साल 2007 में 8 जुलाई के रोज उनका निधन हुआ.
1. उन्हें इलाहाबाद विश्वविद्यालय का फायरब्रांड स्टूडेंट लीडर माना जाता था.

2. उन्होंने साम्यवादी विचारधारा के साथ अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी और बाद में समाजवाद के पथ पर मुड़ गए. वे डॉ राम मनोहर लोहिया के साथ भी लंबे समय तक रहे.

3. वे साल 1977 से उत्तर प्रदेश के बलिया लोकसभा क्षेत्र से 8 बार सांसद चुने गए.

4. देश की समस्याओं को समझने के लिए उन्होंने साल 1983 में 6 जनवरी से 25 जून के बीच भारत यात्रा की. यह एक पैदल यात्रा थी और वे इसमें 4260 किलोमीटर चले.

5. वे एक समय कांग्रेस पार्टी के सदस्य और सांसद थे और इंदिरा गांधी के इमरजेंसी लगाने के बाद उनके प्रबल विरोधी हो गए.

6. उन्होंने दिल्ली से साप्ताहिक पत्रिका यंग इंडियन प्रकाशित की लेकिन आपातकाल के दौरान उस पर प्रतिबंध लगा दिया गया.

7. वे इमरजेंसी के बाद लंबे समय तक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहे.

Advertisement

 

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement