145 साल पहले हुई थी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना, जानें- इतिहास

पिछले 145 सालों में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने भारतीय कॉरपोरेट क्षेत्र के विकास को सुगम बनाने के लिए इसे एक कुशल पूंजी जुटाने वाला प्लेटफॉर्म प्रदान किया है. जानिए इसके बारे में.

Advertisement
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

9 जुलाई 1875 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की स्थापना हुई थी. आज इसे पूरे 145 साल हो गए हैं. 1875 में स्थापित, बीएसई (पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड के रूप में जाना जाता था), एशिया का पहला और सबसे तेज स्टॉक एक्सचेंज है. एस रवि बोर्ड के अध्यक्ष हैं और आशीष कुमार चौहान सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्ट हैं.

पिछले 145 वर्षों में, बीएसई ने भारतीय कॉरपोरेट क्षेत्र के विकास को सुगम बनाने के लिए इसे एक कुशल पूंजी जुटाने वाला प्लेटफॉर्म प्रदान किया है. खास रूप से ये बीएसई के नाम से जाना जाता है. 1875 में "द नेटिव शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स एसोसिएशन" के रूप में बार्क की स्थापना की गई थी. आज बीएसई इक्विटी, मुद्राओं, डेट इंस्ट्रूमेंट्स, डेरिवेटिव्स में ट्रेडिंग के लिए एक कुशल और पारदर्शी बाजार प्रदान करता है.

Advertisement

इसमें ट्रेडिंग के लिए एक प्लेटफॉर्म भी है. अहमदाबाद में GIFT CITY IFSC में स्थित India INX, भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज, BSE की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. बीएसई भारत का पहला सूचीबद्ध स्टॉक एक्सचेंज भी है.

बीएसई पूंजी बाजार सहभागियों को जोखिम प्रबंधन, बाजार डेटा सेवाओं और शिक्षा सहित अन्य सेवाओं की मेजबानी प्रदान करता है. दुनिया भर के ग्राहकों के साथ इसकी वैश्विक पहुंच है और देशव्यापी मौजूदगी है.

बीएसई प्रणाली और प्रक्रियाओं को बाजार की अखंडता की सुरक्षा के लिए डिजाइन किया गया है, यह भारतीय पूंजी बाजार के विकास को बढ़ावा देता है और सभी बाजार क्षेत्रों में नवाचार और प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement